भोपाल के स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री ने गायक मोहित चौहान के साथ लगाया कदंब का पौधा

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज सीएम शिवराज ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में गायक के साथ कदंब का पौधा लगाया, इस अवसर पर सीएम ने कहा हर पौधे में केवल जीवन नहीं, बल्कि यह जीवन देने वाले भी हैं।
मुख्यमंत्री ने गायक मोहित के साथ लगाया कदंब का पौधा
मुख्यमंत्री ने गायक मोहित के साथ लगाया कदंब का पौधाSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने प्रदेश को हरा-भरा बनाने हेतु 'One Plant A Day' के तहत हर दिन एक पौधा लगा रहे हैं, सीएम चौहान अपने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के बीच आज यहां स्मार्ट पार्क में गायक मोहित चौहान के साथ कदंब का पौधा लगाया है। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कही ये बात।

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- "तहँ पुनि संभु समुझिपन आसन। बैठे वटतर, करि कमलासन" भोपाल के स्मार्ट पार्क में गायक के साथ कदंब का पौधा रोपा। हर पौधे में केवल जीवन नहीं, बल्कि यह जीवन देने वाले भी हैं। आइये, प्राणवायु प्रदान करने वाले पौधों को रोपें, जीवन को समृद्ध करें।

सीएम चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि हर पौधे में केवल जीवन नहीं, बल्कि यह जीवन देने वाले भी हैं। आइये प्राणवायु प्रदान करने वाले पौधों को रोपें, जीवन को समृद्ध करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्व में भारत जलवायु संरक्षण के वैश्विक मुद्दे को दिशा दे रहा है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कुछ लक्ष्य तय किए हैं। सबसे प्रभावी उपाय है अधिक से अधिक पौधरोपण। आप लोग भी यादगार अवसरों पर पौधरोपण अवश्य करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण आवश्यक है। हमें अगली पीढ़ी को बताना होगा कि प्रकृति के संरक्षण से ही जीवन संभव है। पौधरोपण से नदियां, जंगल, जीव-जंतु और हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा। वहीं, इस मौके पर गायक मोहित चौहान कहा कि रोज पेड़ लगाना मां धरती के लिए बहुत ही अच्छा काम है। ये बहुत ही अच्छा मैसेज है सभी को इसमें हिस्सेदारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमंत्रित करने के लिए वे मुख्यमंत्री चौहान का धन्यवाद करना चाहते हैं।

इससे पूर्व CM से आज निवास पर गायक मोहित चौहान ने भेंट की :

आपको बताते चलें कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर गायक मोहित चौहान ने सौजन्य भेंट की। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि प्रसिद्ध पार्श्व गायक के साथ निवास पर आज भेंट अत्यधिक ऊर्जादायी रही। संगीत एवं मध्यप्रदेश से संबंधित विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई, मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में कल की उनकी मनमोहक पस्तुति के लिए प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com