ग्वालियर : कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर देखने पहुंचे मुख्यमंत्री

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर प्रवास के दौरान मोतीमहल स्थित एकीकृत कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर देखने पहुंचे।
कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर देखने पहुंचे मुख्यमंत्री
कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर देखने पहुंचे मुख्यमंत्रीSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर प्रवास के दौरान मोतीमहल स्थित एकीकृत कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर देखने पहुंचे। अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी उपकरणों से सुसज्जित स्मार्ट सिटी योजना की इस महत्वपूर्ण इकाई का उपयोग वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और आपदा प्रबंधन कंट्रोल सेंटर के रूप में हो रहा है। इसका निर्माण लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। मुख्यमंत्री ने कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर की क्रियाविधि समझी साथ ही यहां से वीडियो कॉलिंग के जरिए कोरोना संक्रमित मरीज श्रीमती मनोरमा बाथम से चर्चा कर उनका हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री से अपनत्व पाकर मनोरमा की खुशी देखते ही बन रही थी। फिर क्या उन्होंने बेझिझक अपने स्थानांतरण की मांग मुख्यमंत्री के सामने रख दी। बाबा कपूर के पास किलागेट निवासी राकेश बाथम की धर्मपत्नी मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में ग्वालियर जिले से बाहर पदस्थ हैं और ग्वालियर तबादला चाहती हैं। मुख्यमंत्री ने कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर के काम करने के तरीकों को विस्तार से समझा। उन्होंने खासतौर पर कंट्रोल सेंटर में प्राप्त शिकायतों के निराकरण, लॉकडाउन हटने के बाद मॉनीटरिंग व्यवस्था एवं संक्रमित मरीजों का फॉलोअप इत्यादि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर की क्रियाविधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कलेक्टर ने सीएम को बताया कि कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के माध्यम से जिले के बॉर्डर की निगरानी भी की जाती है। लॉकडाउन हटने के बाद नाकों पर हो रही स्क्रीनिंग एवं बाहर से आए लोगों पर निगरानी इस सेंटर के जरिए रखी जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जाता है कि किन मरीजों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया एवं मेडीकल स्टोर से दवाएं लीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com