मुख्यमंत्री ने स्मार्ट पार्क में लगाया सप्तपर्णी का पौधा, ट्वीट कर कही ये बात

Bhopal, Madhya Pradesh : आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में CM ने सप्तपर्णी का पौधा लगाया है, इस अवसर पर कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि प्रदेश में पौधरोपण के प्रति तेज़ी से जागरुकता बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट पार्क में लगाया सप्तपर्णी का पौधा
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट पार्क में लगाया सप्तपर्णी का पौधा Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज वन डे वन प्लांट के तहत आज राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में सप्तपर्णी का पौधा लगाया है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मध्य प्रदेश में पौधरोपण के प्रति तेज़ी से जागरुकता बढ़ रही है।

CM ने कहा- आज भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क में सप्तपर्णी का पौधा रोपा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि आज भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क में सप्तपर्णी का पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि कई व्यक्ति और संस्थाएँ इस कार्य में जुट गए हैं। CM ने कहा- धरती को बचाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है। सप्तपर्णी को आयुर्वेद में उन औषधियों में से एक माना जाता है जिसमें कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ देन के गुण समाहित हैं।

सप्तपर्णी का पौधा एक औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है : CM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सप्तपर्णी का पौधा एक औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। यह घाव ठीक करने, पीलिया, मलेरिया और दुर्बलता दूर करने में उपयोगी है। पौधेरोपना, जीवन रोपने के समान है। आप भी विशिष्ट अवसरों पर पौधरोपण अवश्य कीजिये।

  • हिमालय के क्षेत्रों और उसके आसपास के हिस्सों में ज्यादातर उगने वाले सप्तपर्णी के पौधे का उपयोग आयुर्वेदिक, सिद्ध और यूनानी चिकित्सा, तीनों में कई तरह की बीमारियों के इलाज में किया जाता है।

  • सप्तपर्णी का पौधा दुर्बलता को दूर करने से लेकर खुले घावों को ठीक करने और पीलिया सहित कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में सप्तपर्णी प्रभावी औषधि है।

CM का कहना है कि हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे। पेड़ जीवन है, हम केवल पौधा नहीं, बल्कि जीवन रोप रहे हैं और बाकी लोगों के जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। पौधरोपण करने में जो आनंद है, वह अद्भुत है, मुझे ऐसा लगता है कि मैं खुशियाँ रोप रहा हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com