CIIS 2021 : पांच राज्यों के डीजीपी आज करेंगे अपराध और नवाचार पर मंथन

भोपाल, मध्यप्रदेश : पांच राज्यों के डीजीपी गुरुवार को अपराध, अपराधी और अपराध के तारीकों पर विचार-विमर्श करेंगे। डीजीपी अपने राज्य के अपराधों के तारीकों का संक्षेप में बताएंगे।
पांच राज्यों के डीजीपी आज करेंगे अपराध और नवाचार पर मंथन
पांच राज्यों के डीजीपी आज करेंगे अपराध और नवाचार पर मंथनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। पांच राज्यों के डीजीपी गुरुवार को अपराध, अपराधी और अपराध के तारीकों पर विचार-विमर्श करेंगे। डीजीपी अपने राज्य के अपराधों के तारीकों का संक्षेप में बताएंगे। सीआईआईएस-2021 के तहत 30 सितंबर को मध्यप्रदेश, राजस्थान, असम, उत्तरप्रदेश और झारखंड के डीजीपी और मप्र की स्पेशल डीजी ट्रेनिंग अरुणा मोहन राव के मध्य पैनल डिस्कशन होगा। पैनल डिस्कशन की एक दिन पूर्व ही सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन एंड इंटेलिजेंस समिट-2021 में गुरुवार का सत्र सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें पांच राज्यों के डीजीपी अपने-अपने राज्य के अपराध के तारीके और स्वयं के अनुभवों को एक-दूसरे के साथ सांझा करेंगे। डीजीपी पैनल डिस्कशन के दौरान राज्यों के बीच अपराधों के निपटारों पर भी बात होगी। इसके अलावा राज्यों में पुलिस द्वारा किए गए नवाचारों की जानकारी का आदन-प्रदान किया जाएगा।

समिट के आठवें दिन सायबर अपराध पर हुआ डिस्कशन :

10 दिवसीय साइबर क्राइम एण्ड इंवेस्टिगेशन एंड इंटेलिजेंस समिट-2021 में बुधवार को सीडीआर, आर्टिफिशिअल इंटेलीजेंस तथा सायबर अपराधों पर विषय विशेषज्ञों ने विचार-विमर्श किया। पहले सत्र में ईएमईए क्लीयर ट्रेल के डायरेक्टर जितेन्द्र वर्मा ने समसामयिक अपराध के परिदृश्य में डेटा संचालित जांच पर विस्तृत जानकारी दी। दूसरे सत्र में क्लीयर ट्रेल के मेनेजर ध्रुव शर्मा और आकाश व्यास ने व्हाटसएप, टेलीग्राम, वाइबर, सिग्नल और अन्य एन्क्रिप्टेड वीओआईपी एप्लिकेशन के लिए सीडीआरएस बनाने के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। तृतीय सत्र में क्लीयर ट्रेल के हेड प्रभु चरन ने संभावित सायबर अपराधों पर जानकारी दी। चतुर्थ सत्र में एपीएसी मेनेजर अश्विन दिवाकरन नायर ने डिजीटल फॉरेसिंक में उभरते रूझान पर प्रकाश डाला। अंतिम सत्र में यूएस यूनिवर्सिटी के स्कॉलर दिविज जोशी ने पुलिस सुरक्षा, कानून प्रवर्तन संस्थान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग के उपयोग पर जानकारी साझा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com