हाइलाइट्स :
देवास में पं. गंधर्व की जन्म शताब्दी पर आयोजित उद्घाटन समारोह
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए
महाआयोजन के उद्घाटन समारोह को CM ने किया संबोधित
Mohan Yadav in Dewas: आज देवास में उद्घाटन समारोह-पद्म विभूषण पंडित कुमार गंधर्व के जन्म शताब्दी पर तीन दिवसीय महा आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास में आयोजित तीन दिवसीय संगीत समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
आज देवास में पद्म विभूषण पंडित कुमार गंधर्व के जन्म शताब्दी पर आयोजित तीन दिवसीय महा आयोजन के उद्घाटन समारोह को सीएम मोहन यादव ने संबोधित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम सब बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक, पद्म विभूषण से सम्मानित कालजयी पंडित कुमार गंधर्व जी ने मध्यप्रदेश की धरती मालवा को अपनी कर्मभूमि बनाया। मालवा के लोकगीतों और लोकधुनों को समृद्ध करने वाले कुमार गंधर्व जी के मधुर सुर सदैव हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे। मैं उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं।
इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, हमने देवताओं को तो नहीं देखा, न इंद्र की सभा में कभी गए, लेकिन पंडित कुमार गंधर्व जी के माध्यम से समझ सकते हैं कि इंद्र की सभा कैसी होती होगी, कालजयी शास्त्रीय गायक पंडित कुमार गंधर्व जी अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी थे।
सीएम मोहन यादव बोले- कुमार गंधर्व ने बाल रूप में जो प्रस्तुतियां दी हैं वह रोमांच से भर देती हैं। आज उनकी प्रदर्शनी देखी, जो पुरस्कार मिले हैं उन्हें देखकर अभिभूत हूं। मैं अपने आपको धन्य मानता हूं कि इस कार्यकम में सम्मिलित हुआ दो देवियों का वास उसका नाम देवास शहर है। इस शहर की देश में एक अलग पहचान है, जिस प्रकार पगड़ी के ऊपर कोहिनूर शोभा पाता है, वैसे ही देवास के लिए पंडित कुमार गंधर्व जी कोहिनूर हीरे से कम नहीं हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।