पूर्व क्रिकेटर Yashpal Sharma के निधन पर CM और नरोत्तम मिश्रा ने जताया शोक

Bhopal, Madhya Pradesh: 'दुखद खबर' पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का निधन हो गया है, यशपाल शर्मा के निधन पर मध्यप्रदेश के सीएम और नरोत्तम मिश्रा ने शोक जताया है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन
भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधनSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां देशभर में घातक कोरोना वायरस का कहर जारी है, वहीं इस बीच लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, मिली जानकारी के मुताबिक अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का निधन हो गया है।

यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन :

मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है, बता दें कि यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा थे, बता दें कि यशपाल शर्मा 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे थे। यशपाल शर्मा ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करियर में कुल 37 टेस्ट और 42 वनडे मुकाबले खेले थे, यशपाल शर्मा भारतीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी थे।

यशपाल शर्मा के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है।

शिवराज ने यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताया :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यशपाल शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। CM ने कहा कि पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और देश को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे शर्मा के निधन की दु:खद सूचना मिली है। यह क्रिकेट के जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस वज्राघात को सहने की क्षमता दें।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर जताया दुख

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- यशपाल जी अलविदा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा के निधन की दुखद खबर से मन आहत है। उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति है। भारतीय क्रिकेट को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने में Yashpal Sharma जी का अहम योगदान हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com