सीएम ने फोटो जर्नलिस्ट्स के साथ मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस
सीएम ने फोटो जर्नलिस्ट्स के साथ मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवसSocial Media

सीएम ने भोपाल के फोटो जर्नलिस्ट्स के साथ पौधारोपण कर मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल के फोटो जर्नलिस्ट्स के साथ पौधारोपण कर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी छाया चित्रकारों को शुभकामनाएं दी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है। विश्व फोटोग्राफी दिवस फोटोग्राफी की कला, शिल्प, विज्ञान और इतिहास का एक वार्षिक, विश्वव्यापी उत्सव है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने सभी छाया चित्रकारों को शुभकामनाएं दी है।

बता दें, फोटोग्राफी वह कला है जो जीवन के अनमोल पलों को संजोती है, ताकि हम उन अनमोल पलों को हमेशा याद कर सकें और उन्हें देख कर आनंदित हो सकें, आज यानी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस है। विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है, जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरा में कैद किया है।

भोपाल के फोटो जर्नलिस्ट्स के साथ सीएम ने मनाया फोटोग्राफी दिवस :

आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के फोटो जर्नलिस्ट्स के साथ पौधारोपण कर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी छाया चित्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कैमरे से सभी फोटो जर्नलिट्स की फोटो भी निकाली।

पौधारोपण करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम नागरिकों से विशेष अवसरों पर पौधा लगाने की अपील की है। इस दौरान सीएम ने कहा कि, धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व भविष्य में संकट में न पड़े, इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे, मैं रोज़ एक पेड़ लगा रहा हूं। जानकारी के लिए बता दें कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'One Plant A Day' के संकल्प के तहत प्रतिदिन पौधारोपण कर रहें हैं। अब तब सीएम शिवराज भोपाल में कई पौधे लगा चुके हैं।

पेड़ जीवन है! हम केवल पौधा नहीं, बल्कि जीवन रोप रहे हैं और बाकी लोगों के जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। पौधरोपण करने में जो आनंद है, वह अद्भुत है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं खुशियां रोप रहा हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com