मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह
मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोहSocial Media

मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में CM ने कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

मुरैना, मध्यप्रदेश। सीएम ने कहा कि, PM द्वारा प्रारंभ की गई 'अग्निवीर योजना' के माध्यम से MP के अधिक से अधिक युवा, सेना में भर्ती हो सकें, इसके लिए 360 घंटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मुरैना जिले में आयोजित राज्यस्तरीय 'रोजगार दिवस समारोह'

  • रोजगार दिवस समारोह में शामिल हुए सीएम मोहन यादव

  • यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुरैना जिले में है यहां मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय 'रोजगार दिवस' कार्यक्रम से पूर्व, 'जन आभार यात्रा' के दौरान नागरिकों द्वारा CM यादव का आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने नागरिकों का अभिवादन स्वीकार कर उनका आभार व्यक्त किया। जन अभार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह स्थल पर पहुंच गए है।

विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में सहभागिता कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे। इसके बाद सीएम ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय 'रोजगार दिवस' समारोह में सहभागिता कर सिंगल क्लिक के माध्यम से 45.89 लाख बहनों को 450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना अंतर्गत 118 करोड़ की अनुदान राशि का अंतरण किया।

'रोजगार दिवस समारोह' में सीएम ने कहा-

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय 'रोजगार दिवस' समारोह में भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना की लाभार्थी, अनूपपुर जिले की निवासी ज्ञानवती जी से वीसी के माध्यम से संवाद किया। ज्ञानवती जी ने बताया कि वह योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि से कपड़े की दुकान खोलेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं सभी मुरैनावासियों के प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूँ, मन से किये गए आपके इस सत्कार का सदैव ऋणी रहूँगा। नक्सली हमले में अपने प्राणों की बाजी लगाकर प्रदेशवासियों को गौरवान्वित करने वाले वीर जवान पवन कुमार भदौरिया जी को स्मरण करता हूँ और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। अपनी जान की बाजी लगाकर जो शूरवीर अपनी धरती को गौरवान्वित करते हैं, वो समूची संस्कृति में पूजे जाते हैं। हम सम्मान से उन्हें जीवनभर स्मरण करते हैं।

  • हमारी संस्कृति सबको साथ लेकर चलने की है। अपने साथ-साथ सभी को आगे बढ़ाना है।

  • बेरोजगारों की जिंदगी में सुख का सूरज निकले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है... जो भी युवा नया उद्यम या स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं, उसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।

  • प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई 'अग्निवीर योजना' के माध्यम से मध्यप्रदेश के अधिक से अधिक युवा, सेना में भर्ती हो सकें, इसके लिए 360 घंटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसका सारा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com