निर्मित कृषक संगोष्ठी भवन का सीएम ने किया लोकार्पण
निर्मित कृषक संगोष्ठी भवन का सीएम ने किया लोकार्पणSocial Media

नसरुल्लागंज में 2 करोड़ की लागत से निर्मित कृषक संगोष्ठी भवन का सीएम ने किया लोकार्पण

सीहोर, मध्यप्रदेश। आज नसरुल्लागंज में गौरव दिवस मनाया जा रहा है, नसरुल्लागंज में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज शामिल हुए हैं।

सीहोर, मध्यप्रदेश। आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा बुधनी के नसरुल्लागंज में गौरव दिवस मनाया जा रहा है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व नगर भ्रमण किया। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह अनेक सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं द्वारा सीएम का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

सीएम ने निर्मित कृषक संगोष्ठी भवन का किया लोकार्पण

मिली जानकारी के मुताबिक, नसरुल्लागंज में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कृषक संगोष्ठी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री और सांसद एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि तथा नागरिक उपस्थित थे। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज में नवनिर्मित कृषक संगोष्ठी भवन के परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धरती और हमें जीवन प्रदान करने वाले ये पेड़-पौधे ही हैं। इनके संरक्षण एवं संवर्द्धन में ही सबका कल्याण है।

सीएम शिवराज ने कही ये बात

नसरुल्लागंज में सीएम शिवराज ने कहा कि, मैंने 'माँ तुझे प्रणाम योजना' फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें हमारे प्रदेश के बेटे बेटियाँ देश की सीमा पर जाते हैं और सैनिकों से मिलते हैं। इससे युवाओं मे राष्ट्रवाद व देशभक्ति की भावना का प्रसार होगा व राष्ट्रीय एकता को बल मिलेगा। मैं अपने प्रदेश के बेटे बेटियों से यही कहना चाह रहा हूँ कि, जमाना बदल गया है। आपको पढ़ना भी है, आगे बढ़ना भी है और नया भविष्य गढ़ना भी है। हम व्यावसायिक शिक्षा भी दे रहे हैं जिससे आप पढ़ाई के साथ-साथ ही सरकारी नौकरी के अलावा भी अपना व्यवसाय कर सकें।

मेरे बेटा बेटियों, आपने पिछली बार मुझसे महाविद्यालय मे छात्र संख्या में वृद्धि की वजह से भवन में जगह की कमी की बात कही थी। इसलिए मैंने सभी छात्रों के बैठने लायक भवन स्वीकृत कर दिया है ताकि किसी को अब बाहर न बैठना पड़े। आप खूब पढ़ें, आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com