झाबुआ में डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम UIT इंजीनियरिंग कॉलेज भवन
झाबुआ में डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम UIT इंजीनियरिंग कॉलेज भवन Social Media

झाबुआ का इंजीनियरिंग कॉलेज हमारे बेटा-बेटियों के स्वर्णिम भविष्य को गढ़ने में सहायक बनेगा: CM

झाबुआ, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ में नवनिर्मित डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम UIT इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का लोकार्पण किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य के झाबुआ में पहुंचे

  • नवनिर्मित डा. एपीजे अब्दुल कलाम यूआईटी इंजीनियरिंग कालेज का किया लोकार्पण

  • झाबुआ में मुख्यमंत्री शिवराज ने कही ये बातें

झाबुआ, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के झाबुआ में पहुंचे हैं। सीएम यहां विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के साथ नवनिर्मित डा. एपीजे अब्दुल कलाम यूआईटी इंजीनियरिंग कालेज का लोकार्पण किया।

झाबुआ में डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम UIT इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का लोकार्पण

डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम UIT इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने झाबुआ में नवनिर्मित डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम UIT इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इंजीनीयरिंग कॉलेज भवन का लोकार्पण
इंजीनीयरिंग कॉलेज भवन का लोकार्पण Social Media

झाबुआ में मुख्यमंत्री ने कहा कि, आजादी के बाद कांग्रेस ने अंग्रेजी का भूत बच्चों के सिर पर चढ़ा दिया था। मुझे कहते हुए संतोष है कि मध्य प्रदेश की धरती पर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी अब हिंदी में की जाएगी। हम 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी और 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप दे रहे हैं।

हमने ये भी तय किया है कि गरीब विद्यार्थियों का एडमिशन उच्च शिक्षा के लिए किसी भी बड़े कॉलेज में होगा तो उनकी फीस माता-पिता नहीं भाजपा सरकार भरवाएगी। झाबुआ का यह इंजीनियरिंग कॉलेज हमारे बेटा-बेटियों के स्वर्णिम भविष्य को गढ़ने में सहायक बनेगा मेरे बच्चों खूब पढ़ो और प्रदेश का नाम बढ़ाओ, शुभकामनाएं।

आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस ने 55 साल देश पर राज किया लेकिन कभी आदिवासी भाई-बहनों की चिंता नहीं की। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने आदिवासियों के विकास के लिए अलग जनजातीय मंत्रालय बनाने का काम किया। CM ने कहा यहां बच्चों को केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के माध्यम से उद्योगों के साथ कनेक्ट कर रोजगार भी दिया जाएगा। उद्योग को जैसी स्किल्ड मेनपॉवर चाहिए उसे हम यहां तैयार करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com