भोपाल में G20 के अंतर्गत विशेष थिंक 20 कार्यक्रम की दो दिवसीय बैठक का सीएम ने किया शुभारंभ
भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश को जी-20 के तहत थिंक-20 की दो दिनी बैठक की मेजबानी मिली है। ऐसे आज राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित G20 के अंतर्गत विशेष थिंक 20 कार्यक्रम की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलन कर किया।
भोपाल में Think20 इवेंट में पधारे डेलीगेट्स के साथ CM ने किया पौधरोपण
इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में Think20 इवेंट में पधारे डेलीगेट्स के साथ पौधरोपण किया है। सीएम ने कहा कि, पर्यावरण सम्मत जीवन शैली के संदर्भ में पृथ्वी को बचाने के विषय पर परिचर्चा के लिए अनेक देशों व संस्थाओं गणमान्य के प्रतिनिधि भोपाल में पधारे हैं, जो मेरे पौधरोपण के संकल्प में साथ देते हुए पौधरोपण कर रहे है।
जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की दो दिवसीय बैठक भोपाल में आज से शुरु
‘‘जी-20‘’के अंतर्गत‘‘थिंक-20‘’ की दो दिवसीय बैठक आज से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरु हो गई। स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे।
इस बैठक में ‘पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन’ विषय पर देश और विदेश से आए प्रतिनिधि और विषय-विशेषज्ञ विचार-मंथन करेंगे। दो दिवसीय इस बैठक के समापन समारोह में कल राज्यपाल मंगुभाई पटेल शिरकत करेंगे। बैठक में लगभग 300 प्रतिनिधि शामिल हो रहे है, जिनमें से 94 विदेशी हैं। ये 94 प्रतिनिधि 14 देशों के हैं। शेष प्रतिनिधि देश के विभिन्न राज्यों के हैं।
दो दिन तक विचार मंथन के बाद जो भी निष्कर्ष निकलेंगे, उसे‘‘भोपाल डिक्लरेशन‘’नाम दिया जाएगा। बैठक में 5 प्लेनरी और 10 पेरेलल सेशन होंगे। जी20 या ग्रुप ऑफ टवेंटी एक अंतर-सरकारी मंच है, जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। यह समूह वैश्विक अर्थ-व्यवस्था से संबंधित प्रमुख मुद्दों, जैसे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता, जलवायु परिवर्तन शमन और सतत विकास जैसे मुद्दों पर काम करता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।