सीएम ने बहनों के साथ किया संवाद
सीएम ने बहनों के साथ किया संवादSocial Media

सीएम ने स्व-सहायता समूहों के संकुल संगठनों की बहनों के साथ किया संवाद, कही ये बातें...

भोपाल, मध्यप्रदेश। महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर आज एमपी के मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूहों के संकुल संगठनों की बहनों के साथ संवाद किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में आज एमपी के मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूहों के संकुल संगठनों की बहनों के साथ संवाद किया है। साथ ही सीएम ने स्व-सहायता समूहों के संकुल संगठनों की बहनों के साथ संवाद कार्यक्रम में समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों पर तैयार कैटलॉग का विमोचन किया।

CM द्वारा स्व-सहायता समूहों के संकुल संगठनों की बहनों के साथ संवाद

कार्यक्रम में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मेरी बहनों आज बड़ा दिन है। आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती है, वे समाजसेवी और समाज सुधारक थे। सबसे ज्यादा उन्होंने महिलाओं, पिछड़ों और दलितों के लिए काम किया। उस जमाने में बेटियों को स्कूल नहीं भेजा जाता था।

सीएम बोले- महात्मा ज्योतिबा फुले ने महिलाओं की शिक्षित करने के लिए काम किया। सबसे पहले उन्होंने अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले को शिक्षित किया। इस कार्य के कारण उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि, यहां आईं संकुल संगठनों की अध्यक्ष बहनें हजारों बहनों का नेतृत्व करती हैं। इनके किसी समूह से 3 हजार, किसी के समूह से 4 हजार बहनें जुड़ी हैं। आप बहनें ये सिद्ध कर रही हैं कि आप में आत्मविश्वास है और आप दूसरों से बेहतर काम कर सकती हैं।

आज महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले जी की जयंती हैं। उनके चरणों में हम नमन करते हैं। उनका कहना था कि हर दिन नए विचार आते हैं लेकिन असली संघर्ष विचारों को साकार करना है।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, महात्मा ज्योतिबा फुले ने कहा है 'सत्य को जानने वाला समाज ही उन्नति कर सकता है। इसलिए हमें सत्य शोधक समाज की आवश्यकता है। देश में राष्ट्रीयता की भावना का विकास जब तक नहीं है तब तक हम खानपान और वैवाहिक संबंधों में जातीय भेदभाव बनाए रखेंगे, महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने कहा है कि ''आप स्वयं पर विश्वास करें'' उन्होंने कहा है कि "सच्ची शिक्षा दूसरों को सशक्त बनाने में है और दुनिया को दुनिया से थोड़ा बेहतर छोड़ने का प्रतीक है, जो हमने पाया"

CM के समक्ष स्व-सहायता समूह की बहनों ने साझा किए अपने विचार

  • CM के समक्ष स्व-सहायता समूह की बहन सीमा रजक ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि उनके समूह में 3663 दीदियों में से 2 हजार दीदियां लखपति क्लब में शामिल हो गई हैं। सीएम श्री चौहान ने सभी को शुभकामनाएं दी।

  • सागर जिले के ब्लॉक रहली की स्व-सहायता समूह की बहन रजनी ने बताया कि उनके संगठन में शामिल समूह की बहनें आजीविका की अनेक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।

आज हमारी बहनें जब बोल रहीं थीं तो वह अकेली नहीं बोल रहीं थीं बल्कि उनका आत्मविश्वास बोल रहा था। जैसे वह कह रहीं हो कि दुनिया का हर काम वह कर सकती हैं।

CM शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com