विधानसभा जोबट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए CM ने किया ये बड़ा ऐलान

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश। आज विधानसभा जोबट में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, इस बीच सीएम ने प्रदेश में आदिवासियों पर चल रहे छोटे-मोटे मामलों को वापस लेने की बात कही है।
विधानसभा जोबट में आयोजित जनसभा
विधानसभा जोबट में आयोजित जनसभाSocial Media

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश। आज एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरे पर हैं। अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र में उदयगढ़ पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जनप्रतिनिधि गणों, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया है।

विकासखण्ड उदयगढ़, विधानसभा जोबट में आयोजित जनसभा

CM आलीराजपुर के उदयगढ़ में ले रहे सभा

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान इस समय ग्राम उदयगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं, इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र के ग्राम बड़ी खट्टाली व विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ व महत्वपूर्ण क्षेत्र कट्ठीवाड़ा में जनसभाएं लेंगे। यहा से मुख्यमंत्री चंद्रशेखर आजादनगर पहुचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा में सीएम चौहान ने कहा-

विधानसभा जोबट में आयोजित जनसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- गरीब और जनजाति परिवारों के मेधावी बच्चों का मेडिकल, इंजीनियरिंग और उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन होगा, तो फीस सरकार भरवायेगी। मेरे बच्चों, धन के अभाव को तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य की राह में बाधा नहीं बनने देंगे। हमारा लक्ष्य है कि स्वसहायता समूह की हमारी बहनें आर्थिक रूप से समृद्ध बनें और उनकी कमाई प्रतिमाह कम से कम 10 हजार रुपया हो।

हमारी बहनें गणवेश बना रही हैं और अब पोषण आहार भी बनायेंगी।

CM शिवराज सिंह चौहान

CM ने किया ये बड़ा ऐलान

जनसभा को संबोधित करते हुए CM ने बड़ा ऐलान किया है, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में आदिवासियों पर चल रहे छोटे-मोटे मामलों को वापस लेने की बात कही है। सीएम ने ट्वीट कर कहा- जनजाति भाई-बहनों पर जो छोटे-मोटे मुकदमे हैं, वो केस वापस ले लिये जायेंगे, सिकल सेल का नि:शुल्क जांच और इलाज करवाने की व्यवस्था की जायेगी।

MP मुख्यमंत्री शिवराज बोले- मेरे जनजाति भाई-बहनों, राशन आपके द्वार योजना में राशन आपके घरों तक पहुंचाने का काम किया जायेगा, राशन घरों तक पहुंचाने के लिए जो गाड़ी लगेगी, उस गाड़ी के मालिक भी मेरे जनजाति युवा बेटे होंगे, जनजाति युवाओं को ग्रामीण इंजीनियर बनाकर गांव में ही विकास कार्यों में जोड़ेंगे, जिससे उन्हें वहीं रोजगार मिल जाए। साथ ही पुलिस और सेना में भर्ती के लिए भी उनकी तैयारी कराई जाएगी।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए कही ये बात

वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस तो गरीबों का हक छीनने वाली पार्टी रही है। गरीब कल्याण की योजनाएं बंद कर दीं, प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीबों के लिए जो आवास बनाने को कहा, उसमें राज्य का 40% योगदान देने से मना कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com