तामोट में होगा 600 करोड़ का निवेश, मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से की चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में पहल करने पर राज्य सरकार उद्योगपतियों की हरसंभव सहायता करेगी।
उद्योगपतियों से प्रदेश में निवेश की संभावनाओं व उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई
उद्योगपतियों से प्रदेश में निवेश की संभावनाओं व उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुईSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में पहल करने पर राज्य सरकार उद्योगपतियों की हरसंभव सहायता करेगी। प्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण, टेक्सटाईल, सौर ऊर्जा और अधोसंरचना निर्माण में पर्याप्त संभावनाएं हैं। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में सोमवार को उद्योगपतियों से भेंट के दौरान यह बात कही।

सागर ग्रुप टेक्सटाईल और खाद्य प्र-संस्करण में निवेश का इच्छुक :

मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट में सागर ग्रुप के चेयरमैन सुधीर कुमार अग्रवाल ने रायसेन जिले के ग्राम तामोट में 600 करोड़ रुपए की लागत से टेक्सटाईल और खाद्य प्र-संस्करण इकाइयां स्थापित करने संबंधी योजना पर चर्चा की। इन इकाइयों से 2,500 व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजित होगा।

सोलर सेल का होगा निर्माण :

गोल्डी सोलर प्राइवेट लिमिटेड के कैप्टन ईश्वर ढोलकिया ने प्रदेश में सोलर पावर प्लांट लगाने संबंधी प्रस्ताव रखा। उनकी सौर ऊर्जा उत्पादन में लगने वाली सोलर पैनल के लिये सोलर सेल उत्पादन की योजना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्म-निर्भर भारत के निर्माण में निरंतर सक्रिय हैं। यह पहल इसमें सहायक होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रतिभा सिंटेक्स के एमडी श्रेयस्कर चौधरी और नेटलिंक के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव ने भी भेंट की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन संजय शुक्ला और प्रमुख सचिव राजस्व, लोक सेवा प्रबंधन मनीष रस्तोगी भी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com