सीएम ने किया नमन
सीएम ने किया नमनSocial Media

CM मोहन ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती व महावीर प्रसाद द्विवेदी-पंडित दीक्षित की पुण्यतिथि पर किया नमन

मध्यप्रदेश। आज ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती व महावीर प्रसाद द्विवेदी-पंडित दीक्षित की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें याद कर नमन किया है।

हाइलाइट्स :

  • आज ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती व महावीर द्विवेदी-पंडित दीक्षित की पुण्यतिथि

  • इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें याद कर नमन किया

मध्यप्रदेश। आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह (Thakur Pyarelal Singh) की जयंती व महावीर प्रसाद द्विवेदी (Mahavir Prasad Dwivedi) और महान क्रांतिकारी पंडित गेंदालाल दीक्षित (Genda Lal Dixit) की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें याद कर नमन किया है।

ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती पर उन्हें नमन: मुख्यमंत्री मोहन

ठाकुर प्यारेलाल सिंह भारत के एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा क्रांतिकारी थे। आज ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती पर मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि, "पट्टा मत लो, लगान मत पटाओ" आंदोलन चलाकर ब्रिटिश शासन की नींव हिला देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, किसानों व श्रमिकों के हितों की रक्षा हेतु लड़ने वाले योद्धा के रूप में आपको सदैव याद किया जाएगा।

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि:

वही महान साहित्यकार, पत्रकार एवं युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की पुण्यतिथि पर सीएम मोहन यादव ने उन्हें शत-शत नमन कर कहा कि, खड़ीबोली के प्रचार-प्रसार और गद्य की अनेक विधाओं को समुन्नत करने के आपके प्रयासों के लिए साहित्य जगत सदैव ऋणी रहेगा।

  • आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी हिन्दी के महान साहित्यकार, पत्रकार एवं युगप्रवर्तक थे।

  • उन्होंने हिंदी साहित्य की अविस्मरणीय सेवा की और अपने युग की साहित्यिक और सांस्कृतिक चेतना को दिशा और दृष्टि प्रदान की।

  • भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन को गति व दिशा देने में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा।

पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि: CM

पं॰ गेंदालाल दीक्षित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अप्रतिम योद्धा, महान क्रान्तिकारी व उत्कट राष्ट्रभक्त थे, आज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अप्रतिम योद्धा, महान क्रांतिकारी पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर सीएम ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और कहा- आम लोगों के साथ डाकुओं को भी अंग्रेजों के खिलाफ करने वाले महान देशभक्त और अप्रतिम योद्धा के रूप में आप चिरस्मरणीय रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com