उज्जैन में आयोजित 'श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव' का सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ

आज उज्जैन में आयोजित 'श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव' का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूप की पूजा-अर्चना कर किया।
श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव
श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सवSocial Media

हाइलाइट्स

  • आज महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित 'श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव'

  • सीएम ने "श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव" में सहभागिता कर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।

  • इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह द्वारा CM का आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया गया

CM Mohan Yadav in Ujjain: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित 'श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव' में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने 'श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव' का शुभारंभ प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूप की पूजा-अर्चना कर किया।

भगवान राम को समर्पित राहगीरी प्रारंभ:

रविवार को उज्जैन में अंकपात से राहगीरी की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री ने 'श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव' में सहभागिता कर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने प्रतिभागी कलाकारों, बच्चों एवं नागरिकों का उत्साहवर्धन भी किया।

उज्जैन में 'श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव'
उज्जैन में 'श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव'Social Media
राम के रंग में रंग गई है, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन… चारों तरफ हर्ष, उल्लास और असीम आनंद बरस रहा है। ये आनंद सदैव ऐसे ही बना रहे, प्रभु आपसे यही कामना है।
CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री बोले- हम सबका सौभाग्य है कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद कल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कल अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर पूरे देशभर में दिवाली मनेगी, आप भी अपने-अपने घरों में दीप जलाएं, मिठाइयां बांटे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।

बता दें, शहर में श्रीराम राहगीरी आनन्दोत्सव में रविवार सुबह राम जनार्दन मन्दिर के पास अदभुत नजारा यहा, क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसलिये पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में और उज्जैन जिले में उत्सव का आयोजन रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com