रायसेन जिले में नवनिर्मित टेक्सटाइल इकाई का सीएम मोहन यादव ने किया उद्घाटन

CM Mohan Yadav in Raisen: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के ग्राम तामोट में सीएम मोहन यादव ने नवनिर्मित टेक्सटाइल इकाई का उद्घाटन किया।
CM Mohan Yadav in Raisen
CM Mohan Yadav in RaisenSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रायसेन में

  • रायसेन में सीएम ने नवनिर्मित टेक्सटाइल इकाई का उद्घाटन किया

  • सीएम बोले- उद्योगों की प्रगति में ही मध्यप्रदेश की समृद्धि निहित है

CM Mohan Yadav in Raisen: रायसेन जिले के ग्राम तामोट में सीएम मोहन यादव ने नवनिर्मित टेक्सटाइल इकाई का उद्घाटन किया और कहा कि, मुझे विश्वास है कि इस नवीन इकाई से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि रायसेन की प्रगति को एक नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत' के संकल्पों की सिद्धि के लिए मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध है।'विकसित भारत, हमारा संकल्प, हमारी प्रतिबद्धता' के मंत्र को आत्मसात कर हम प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले-

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- उद्योगों की प्रगति में ही मध्यप्रदेश की समृद्धि निहित है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी के साथ ही प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो, हम सुशासन और सुव्यवस्थाओं को स्थापित करें, हमारी सरकार का यही संकल्प है। हम मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में लगातार विकास के कार्य कर रहे हैं। नित नए आयाम के साथ, नई योजनाओं को जोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। जिसको भी मध्य प्रदेश में उद्योग लगाना है उनका स्वागत है।

सीएम ने कहा कि, प्रदेशवासी उद्योग स्थापित करें अन्य प्रदेशों से भी लोग आकर मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करें, सरकार लगातार उद्योगपतियों के साथ खड़ी है। उद्योगों से समृद्धि आती है, प्रदेश समृद्ध होता है, रोजगार मिलता है और देश-प्रदेश की दुनिया में पहचान बनती है। कानून और व्यवस्था के राज में गरीब आदमी की सुनवाई, उसका मान- सम्मान बनाये रखना हमारी सरकार का उद्देश्य है, इसके लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com