सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव Social Media

PM के नेतृत्व में अब नई शिक्षा नीति के माध्यम से हम ज्ञान, विज्ञान और सनातन संस्कृति को साथ में जानेंगे: सीएम

भोपाल, मध्यप्रदेश। PM मोदी के नेतृत्व में देश में लागू नई शिक्षा नीति से युवा पीढ़ी के लिए ज्ञान विज्ञान की बातें जानने के साथ-साथ सनातन के गुण रहस्य को समझने का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • भोपाल में आयोजित 'श्रीरामोत्सव' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सहभागिता की

  • कार्यक्रम में CM ने कहा- भगवान श्रीराम जी का पूरा जीवन दुनिया भर के लिए अनुकरणीय है

  • मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हम सभी के लिए एक आदर्श है

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भोपाल में आयोजित 'श्रीरामोत्सव' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहभागिता की। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से हमें विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य एवं संयम के साथ जीने की प्रेरणा मिलती है। प्रभु श्रीराम के जीवन से प्राप्त अमूल्य शिक्षाएं सर्वदा मानवता का कल्याण करती रहेंगी।

सीएम यादव बोले- "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब नई शिक्षा नीति के माध्यम से हम ज्ञान, विज्ञान और सनातन संस्कृति को साथ में जानेंगे। मैं प्रधानमंत्री का इस प्रयास के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं" मोदी के नेतृत्व में देश में लागू नई शिक्षा नीति से युवा पीढ़ी के लिए ज्ञान विज्ञान की बातें जानने के साथ-साथ सनातन के गुण रहस्य को समझने का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है प्रभु श्री राम संस्कारों का ज्ञान करने के साथ-साथ पिता पुत्र और पति के कर्तव्यों का भान कराने के प्रभावी माध्यम हैं।

सीएम मोहन यादव ने कही बातें

  • अगर आज भी कोई आदर्श शासन, आदर्श व्यक्तित्व की बात करता है तो वह केवल भगवान श्रीराम और रामराज्य की ही बात करता है

  • भगवान श्रीराम जी का पूरा जीवन दुनिया भर के लिए अनुकरणीय है

  • मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हम सभी के लिए एक आदर्श है

बता दें, इस कार्यक्रम में पाश्व गायिका दीपाली दुबे ने सुमधुर भजन की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, प्रांत संघ चालक मध्यभारत प्रांत अशोक पांडे, पीठाधीश्वर करूणाधाम श्री 1008 सुदेश शाण्डिल्य महाराज, महंत गुफा मंदिर श्री 1008 राम प्रवेश दास महाराज सहित मानस मृमज्ञ, साहित्यकार व मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com