खेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि PM मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार MP सरकार को समर्थन देगी: CM यादव
हाइलाइट्स :
केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से सीएम मोहन यादव ने की मुलाकात
अनुराग ठाकुर ने कहा- खेल और युवाओं को लेकर कई कार्यक्रमों पर चर्चा हुई
खेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि PMके नेतृत्व में केंद्र सरकार मध्य प्रदेश सरकार को समर्थन देगी
"मैं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला, 12 जनवरी को युवा दिवस है। इस अवसर पर खेल और युवाओं को लेकर कई कार्यक्रमों पर चर्चा हुई... खेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मध्य प्रदेश सरकार को समर्थन देगी" ये बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने के बाद कही है।
अनुराग ठाकुर ने CM यादव का पारंपरिक तरीके से किया स्वागत
आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की, इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
मोहन यादव का कहना हैं कि, 12 जनवरी युवा दिवस है ऐसे में खेलो इंडिया माय इंडिया जैसे कई कार्यक्रमों, 5 साल के लिए किस तरीके से खेल को लेकर के आगे बढ़ाया जा सके इस पर बात हुई वही एमपी के स्टेडियम के लिए खेल की सुविधाओं को लेकर के आगे बढ़े, मंत्री जी ने आश्वस्त किया है।
सीएम मोहन ने ट्वीट कर लिखा- आज नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना व प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री से उनके निवास पर आत्मीय भेंट हुई। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री के विकसित भारत निर्माण संकल्प में मध्यप्रदेश के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने से संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।