महाकाल की नगरी उज्जैन से राम जन्मस्थली अयोध्या भेजे जाएंगे 5 लाख लड्डू
हाइलाइट्स :
राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का बयान
सीएम ने कहा कि, हम उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजेंगे
पीएम के निर्देशानुसार हम सभी 22 जनवरी की बजाए जब जिस राज्य को तारीख दी जाएगी, उस दिन वहां जाएंगे
भोपाल, मध्यप्रदेश। राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि, पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि जब भी 22 जनवरी (अयोध्या जाने के लिए) के बाद राज्यों को तारीख दी जाएगी, हम उसका पालन करते हुए उसी तारीख को दर्शन के लिए जाएंगे। हम बाबा महाकाल की नगरी से उनके प्रसाद के रूप में 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजेंगे।
उज्जैन से पांच लाख लड्डू भेजे जाएंगे अयोध्या : सीएम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कहा कि, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर से पांच लाख लड्डू भेजे जायेंगे। CM यादव ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार हम सभी 22 जनवरी की बजाए जब जिस राज्य को तारीख दी जाएगी, उस दिन वहां जाएंगे।
हम बाबा महाकाल की नगरी से उनके प्रसाद के रूप में 5 लाख लड्डू भेजने जा रहे हैं।
CM मोहन यादव
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने भगवान श्री राम का मंदिर बनवाया था। उसी मंदिर को 500 साल पहले बाबर ने तोड़ा था। ऐसे में जब दोबारा मंदिर का निर्माण हो रहा है तो मध्यप्रदेश कहां पीछे रहने वाला है। उस दिन श्री महाकाल मंदिर से अयोध्या के लिए पांच लाख लड्डू भेजे जाएंगे। राज्य सरकार इस अवसर पर पूरे उत्सव को अविस्मरणीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।