प्रधानमंत्री का पहला कार्यकाल भारत को समृद्ध, दूसरा कार्यकाल आत्मनिर्भर बनाने का रहा है: सीएम यादव

MP Budget 2024: सदन में राज्यपाल महोदय के कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा उपरांत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रति उत्तर दिया और कहा कि, मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारी सभी जनहितैषी योजनाएं जारी हैं।
सीएम यादव
सीएम यादवSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र चल रहा

  • बजट सत्र के चौथे दिन कई मुद्दों पर हंगामा हुआ।

  • सदन में राज्यपाल महोदय के कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा उपरांत सीएम ने प्रति उत्तर दिया

MP Budget 2024: एमपी में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, बजट सत्र के चौथे दिन सोमवार को कई मुद्दों पर हंगामा हुआ। ऐसे में सदन में राज्यपाल महोदय के कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा उपरांत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रति उत्तर दिया। उन्‍होंने कहा कि, भाजपा की राज्‍य एवं केंद्र सरकारें सड़क व रेल परियोजनाओं का विस्‍तार कर रही है।

सीएम ने कहा कि, "ये मेरा सौभाग्य है, जनता का सेवक होने के नाते आज सदन में मुझे अपनी बात रखने का मौका मिल रहा" प्रधानमंत्री ने क्रांतिसूर्य टंट्या मामा के नाम पर आदिवासी अंचल को जो विश्वविद्यालय देने का कार्य किया है, वह गर्व और गौरव का विषय है। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में कल इतिहास बना है, मध्यप्रदेश के खरगोन अंचल को "टंट्या भील विश्वविद्यालय" की सौगात मिलना सौभाग्य और गर्व की बात है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।

प्रधानमंत्री ने प्रदेश को दी ऐतिहासिक सौगात...खरगोन में प्रारंभ होने वाले "टंट्या भील विश्वविद्यालय" से संवरेगा विद्यार्थियों का भविष्य।

सीएम

आज की स्थिति में मध्यप्रदेश की विकास दर 16% से अधिक है: CM

आगे मुख्यमंत्री बोले- आज की स्थिति में मध्यप्रदेश की विकास दर 16% से अधिक है, मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारी सभी जनहितैषी योजनाएं जारी हैं। कोई भी हितग्राही मूलक योजना बंद नहीं होगी। केंद्रीय कर में जिन तीन राज्यों को सर्वाधिक हिस्सा मिल रहा है, उनमें मध्यप्रदेश भी एक है, हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि महाकाल मंदिर, ओरछा सहित मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में हवाई यात्रा की सुविधा शीघ्र ही शुरू होगी।

जब नीयत साफ हो, नीति साफ हो, मन साफ हो, तब राम मंदिर जैसा निर्णय आता है, जिसका हर भारतवासी स्वागत करता है।
मुख्यमंत्री

सीएम मोहन यादव ने कही ये बातें :

  • इस वर्ष देश की 5 विभूतियों को 'भारत रत्न' की उपाधि देने के साथ ही प्रदेश की भी 4 विभूतियों को पद्मश्री देने का जो निर्णय लिया गया, वह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इसके लिए यशस्वी प्रधानमंत्री का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं

  • प्रदेश में राजस्व विभाग द्वारा महाअभियान चलाकर प्रकरणों का निराकरण कराया गया। हमने निश्चय किया कि अगर कोई भी मिल बंद हो जाती है, तो श्रमिकों को सरकार द्वारा उसका हक दिलाया जाएगा। किसी भी मजदूर का एक भी रुपया बकाया होगा, जो उसे चुकाया जाएगा।

  • 2028 का सिंहस्थ हम सफलतापूर्वक आयोजित करेंगे, भगवान राम वन गमन पथ, कामतानाथ की परिक्रमा सहित मध्यप्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों के सर्वांगीण विकास की पूरी योजना हमारी सरकार ने बनाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com