CM मोहन यादव का इंदौर दौरा
CM मोहन यादव का इंदौर दौराSocial Media

इंदौर में आयरन स्क्रैप से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति का उद्घाटन करेंगे सीएम

आज सीएम मोहन यादव इंदौर में 350 करोड़ लागत के 6.67 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन एवं आयरन स्क्रैप से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति का उद्घाटन करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज मुख्यमंत्री मोहन यादव का इंदौर दौरा

  • सीएम यादव इंदौर में देंगे करोड़ो की सौगात

  • इंदौर में स्क्रैप से बने राम मंदिर स्ट्रक्चर का उद्घाटन करेंगे

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर में एक कलाकार ने लोहे के स्क्रैप से ही राम मंदिर की प्रतिकृति बनाकर खड़ी कर दी है, इंदौर में आयरन स्क्रैप से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति का आज सीएम मोहन यादव उद्घाटन और अवलोकन करेंगे।

सीएम यादव इंदौर में देंगे करोड़ो की सौगात

बुधवार 17 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर दौरे पर है, वे आज इंदौर में 350 करोड़ लागत के 6.67 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन एवं आयरन स्क्रैप से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति का उद्घाटन करेंगे ।

CM के कार्यक्रम

-शाम लगभग सवा चार बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे

-इसके बाद वे गणपति मंदिर में पूजन करेंगे फिर रोड शो

-शाम को राजवाड़ा में कार्यक्रम, एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे

-विश्राम बाग में स्क्रैप मैटेरियल से बने राम मंदिर के मॉडल का उद्घाटन

बता दें, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम लगभग सवा चार बजे वे इंदौर में बड़ा गणपति के दर्शन और पूजन करेंगे। इसके बाद वे बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक आभार रैली एवं स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। शाम लगभग छह बजे मुख्यमंत्री राजवाड़ा में देवी अहिल्या की मूर्ति पर माल्यार्पण और एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे इंदौर के विश्राम बाग में स्क्रेप से बने राम मंदिस्ट्रक्चर का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगे। रात लगभग आठ बजे CM इंदौर से भोपाल आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com