हरि सिंह नलवा की पुण्यतिथि और दादा साहब फाल्के की जयंती
हरि सिंह नलवा की पुण्यतिथि और दादा साहब फाल्के की जयंतीSocial Media

सीएम ने हरि सिंह नलवा की पुण्यतिथि और दादा साहब फाल्के की जयंती पर किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज हरि सिंह नलवा की पुण्यतिथि और दादा साहेब फाल्के की जयंती है, इस मौके पर सीएम ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज महाराजा रणजीत सिंह के महान सेनापति सरदार हरि सिंह नलवा की पुण्यतिथि और भारतीय फिल्म उद्योग के जनक के नाम से प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक दादा साहेब फाल्के की जयंती है। इस मौके पर कई नेता उन्हें याद कर ट्विटर पर नमन कर रहे हैं।

हरि सिंह नलवा की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी विनम्र श्रद्धांजलि :

हरि सिंह नलवा की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने याद किया, सीएम ने ट्वीट कर लिखा- महान योद्धा, कुशल सेनापति और महाराजा रणजीत सिंह के खास सिपहसालार सरदार हरि सिंह नलवा की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया है।

महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष थे सरदार हरि सिंह नलवा :

सरदार हरि सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष थे जिन्होंने पठानों के विरुद्ध किये गये कई युद्धों का नेतृत्व किया। रणनीति और रणकौशल की दृष्टि से हरि सिंह नलवा की तुलना भारत के श्रेष्ठ सेनानायकों से की जा सकती है। उन्होने कसूर, सियालकोट, अटक, मुल्तान, कश्मीर, पेशावर और जमरूद की जीत के पीछे हरि सिंह का नायकत्व था।

सीएम ने दादा साहब फाल्के की जयंती पर किया नमन

दादा साहब फाल्के की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- आदरणीय दादा साहेब फाल्के जी ने असंख्य कठिनाइयों को झेलकर भी अपनी अनूठी फिल्मों से चलचित्र जगत को समृद्ध किया। राजा हरिश्चंद्र, कालिया मर्दन, भक्त सुदामा, गंगावतरण जैसी असंख्य फिल्में सर्वदा मनोरंजन जगत को सुवासित करती रहेंगी। भारतीय फिल्मों के पितामह की जयंती पर कोटिश: नमन्।

भारत के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं पटकथा लेखक दादा साहब फाल्के की जयंती पर उन्हें सादर नमन, भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले फाल्के जी द्वारा हिंदी सिनेमा के विकास में दिया गया योगदान अतुलनीय है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

दादा साहब फाल्के की जयंती पर गृहमंत्री ने भी किया ट्वीट :

दादा साहब फाल्के की जयंती पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय फिल्म उद्योग के 'पितामह', फिल्म निर्माण के पुरोधा श्रद्धेय दादा साहब फाल्के की जयंती पर शत-शत नमन, उनके अप्रतिम योगदान के लिए भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब के नाम पर दिया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com