वीररस से ओत-प्रोत कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि आज, CM ने दी श्रद्धांजलि

Subhadra Kumari Chouhan Death Anniversary : आज सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि के अवसर पर कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। CM चौहान ने भी ट्वीट कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी हैं।
वीररस से ओत-प्रोत कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि आज
वीररस से ओत-प्रोत कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि आजPriyanka Yadav-RE

Subhadra Kumari Chouhan Death Anniversary : आज वीरस की सुविख्यात कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि है, सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि के अवसर पर कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उन्हें सादर नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

15 फरवरी 1948 में हुआ था सुभद्रा कुमारी चौहान का निधन

बता दें कि आज के दिन यानि 15 फरवरी 1948 को वीररस से ओत-प्रोत कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का निधन हो गया था। सुभद्रा कुमारी चौहान हिन्दी की सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका थीं। झाँसी की रानी (कविता) उनकी प्रसिद्ध कविता है। सुभद्रा कुमारी चौहान राष्ट्रीय चेतना की एक सजग कवयित्री रही हैं। स्वाधीनता संग्राम में अनेक बार जेल यातनाएँ सहने के पश्चात अपनी अनुभूतियों को कहानी में भी व्यक्त किया।

सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने किया याद :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा- राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत 'झांसी की रानी' जैसी कृतियां रचने वालीं ओजस्वी कवयित्री व ख्यातिप्राप्त स्वतंत्रता सेनानी सुभद्रा कुमारी चौहान जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपकी महान साहित्य साधना भारतवासियों के ह्रदय में सदैव देशभक्ति का संचार करती रहेगी।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ट्वीट कर कहा- अपनी ओजस्वी लेखनी से देशवासियों के दिलों में देशप्रेम की भावना जागृत करने वालीं हिंदी की सुप्रसिद्ध कवयित्री, महान स्वतंत्रता सेनानी और असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाली प्रथम महिला सत्याग्रही स्व.सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि : मंत्री सारंग

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने ट्वीट कर कहा- ‘बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी’ राष्ट्रभक्त कवियत्री स्वतंत्रता सेनानी सुभद्रा कुमारी चौहान जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com