450 में सिलेंडर वितरण योजना का शुभारंभ
450 में सिलेंडर वितरण योजना का शुभारंभSocial Media

लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को हर महीने सिलेंडर 450 रुपये में ही मिलेगा: सीएम

MP News: 450 में सिलेंडर वितरण योजना का शुभारंभ, सीएम शिवराज ने कहा कि, मैंने लाड़ली बहनों से रक्षाबंधन के अवसर पर वादा किया था कि रसोई गैस सिलेंडर उन्हें 450 रुपये में मिलेगा।

हाइलाइट्स :

  • टीकमगढ़ में 450 में सिलेंडर रीफिलिंग योजना के शुभारंभ एवं 268 करोड़ से शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम

  • सीएम शिवराज ने वर्चुअली जुड़कर 450 में रसोई गैस सिलेंडर रीफिलिंग योजना के आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया

  • साथ ही सीएम ने 268 करोड़ से निर्मित होने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया

मध्यप्रदेश। एमपी में हो रही अधिक बारिश के चलते टीकमगढ़ में सीएम चौहान का दौरा निरस्त हो गया। ऐसे में मुख्यमंत्री, टीकमगढ़ में आयोजित लाड़ली बहनों को 450 में सिलेंडर रीफिलिंग योजना के शुभारंभ एवं 268 करोड़ से शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हो रहे है।

लाड़ली बहनों को 450 में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने हेतु आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ

सीएम शिवराज ने टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर लाड़ली बहनों को 450 में रसोई गैस सिलेंडर रीफिलिंग योजना के आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया एवं बहनों को शुभकामनाएं दी। साथ ही में कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर 268 करोड़ से निर्मित होने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व क्षेत्र के सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। ।

जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा

जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, मैंने लाड़ली बहनों से रक्षाबंधन के अवसर पर वादा किया था कि रसोई गैस सिलेंडर उन्हें 450 रुपये में मिलेगा। आज हम वो वादा पूरा कर रहे हैं और तय कर रहे हैं कि लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को हर महीने सिलेंडर 450 रुपये में ही मिलेगा। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हमने कहा था कि लाड़ली बहनाओं को 1 हजार से बढ़ाकर 1250 रुपये देंगे, वो वादा भी हमने पूरा किया है। आगे इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार करेंगे। बहनों की जिंदगी में खुशियां बनी रहें इसके लिए भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हम सरकार नहीं, परिवार चला रहे हैं।

मुख्यमंत्री बोले- मेरी बहनों, हमने ये फैसला कर लिया है...रसोई गैस का सिलेंडर अब 450 में बहनों को मिलेगा। लाभ लेने के लिए बहनों को सिर्फ आवेदन करना होगा। मेरी बहनों, लाड़ली बहना योजना की तरह आपके गांव व शहरों के वार्डों में गैस सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन होगा, मेरी बहनों और भाइयों, हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हमने कहा था कि लाड़ली बहनों को पहले 1000 देंगे और बाद में बढ़ाकर 1250 करेंगे। अब अक्टूबर के महीने से लाड़ली बहनों को 1250 मिलेंगे साथ ही कहा कि, अपने टीकमगढ़ में लगभग 268 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा। इस सौगात के लिए सभी को बधाई व शुभकामनाएं।

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने के सिवाय कुछ नहीं दिया: CM

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने के सिवाय कुछ नहीं दिया। मैं आपसे अपील कर रहा हूं... जो सरकार आपके लिए काम कर रही है, आपके सुख और दुख देख रही है, आपके साथ खड़ी है, तो आप भी उसके साथ खड़े हों।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com