PM मोदी के श्योपुर प्रवास की तैयारियों की समीक्षा
PM मोदी के श्योपुर प्रवास की तैयारियों की समीक्षाSocial Media

CM ने विधानसभा में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ PM मोदी के श्योपुर प्रवास की तैयारियों की समीक्षा की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के 17 सितंबर को मध्यप्रदेश आगमन एवं आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारत के पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर यानी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री का दौरा तय होने के बाद से ही भोपाल के साथ ही श्योपुर में तैयारियां तेज हो गई है। इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CM ने विधानसभा में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ PM मोदी के श्योपुर प्रवास की तैयारियों की समीक्षा बैठक की है।

सीएम शिवराज ने की बैठक

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के 17 सितंबर को मध्यप्रदेश आगमन एवं आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की।

प्रधानमंत्री मोदी के 17 सितंबर को श्योपुर जिले में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी को स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों से परिचित कराने समूहों के उत्पादों को प्रदर्शित करने और समूह के सदस्यों से संवाद की व्यवस्था भी हो। बैठक में मुख्यमंत्री ने कराहल में स्व-सहायता समूह के सम्मेलन में आने वाले प्रतिभागियों के आवागमन और आयोजन स्थल की व्यवस्था की समीक्षा भी की।

विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव, प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना उपस्थित थे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस वचरुअली शामिल हुए।

सीएम ने तैयारियों का लिया था जायजा :

बीते दिनों ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने PM मोदी के श्योपुर के ग्राम कराहल में 17 सितंबर को आगमन हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया था। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे थे।

PM मोदी के श्योपुर प्रवास की तैयारियों की समीक्षा
PM मोदी के श्योपुर के ग्राम कराहल में 17 सितंबर को आगमन हेतु की जा रही तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com