सीएम हाउस भोज
सीएम हाउस भोजRE-Bhopal

CM बोले- इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ गई,टिफिन लेकर पहुंचे मंत्रियों ने एक-दूसरे को खिलाया खाना

सीएम हाउस भोज में मंत्रियों की थाली से टमाटर गायब था। ज्यादार मंत्री टिफिन में भिंडी- लौकी की सब्जी लेकर आए थे। कुछ के टिफिन में मिक्सवेज भी था, लेकिन टमाटर की सब्जी किसी के टिफिन में नहीं थी।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि सभी लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया है। अपने-अपने टिफिन से एक-दूसरे को परोसा भी है। हम सब लोगों ने इतना खाया कि बाद में उठाने के लिए भी आदमी की जरूरत पड़ गई। मुख्यमंत्री ने टिफिट भोज के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। दरसअल मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी और उसके सभी मंत्रियों और सीएम ने साथ में भोजन किया। खुद सीएम और मंत्री अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए थे। सीएम ने कहा, आनंद के वातावरण में यह बैठक हुई है। हम सब परिवार के सदस्यों ने एक साथ भोजन किया। एक-दूसरे को अपने टिफिन से निकालकर परोसा और खिलाया भी। सबने साथ में बैठकर खूब खाया। उन्होंने कहा कि सारे संभागों से आने वाले मंत्रियों ने अपने-अपने इलाके का बढिय़ा डिस लेकर आए थे। यह भोज टिफिन तक सीमित नहीं था। स्नेह और प्यार भी इसमें समावेश था।

दरसअल मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी और उसके सभी मंत्रियों और सीएम ने साथ में भोजन किया। खुद सीएम और मंत्री अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए थे। सीएम ने कहा, आनंद के वातावरण में यह बैठक हुई है। हम सब परिवार के सदस्यों ने एक साथ भोजन किया। एक-दूसरे को अपने टिफिन से निकालकर परोसा और खिलाया भी। सबने साथ में बैठकर खूब खाया। उन्होंने कहा कि सारे संभागों से आने वाले मंत्रियों ने अपने-अपने इलाके का बढिय़ा डिस लेकर आए थे। यह भोज टिफिन तक सीमित नहीं था। स्नेह और प्यार भी इसमें समावेश था। प्रदेश के विकास और कल्याण के लिए सभी ने मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। हम सबने तय किया कि प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साधना सिंह ने मंत्रियों के लिए अपने हाथों से बनाया भोजन सीएम हाउस में आयोजित टिफिन भोज में मत्रियों के साथ उनकी धर्म पत्नियां भी थीं। मंत्री अपने-अपने निवास से टिफिन लेकर आए थे।उसके अलावा मुख्यमंत्री की धर्मपत्त्नी साधना सिंह चौहान ने कुट्टू के आटे का ढोकला, वेज बिरयानी, कढ़ी और शुद्घ घी का मीठा हलवा अपने हाथों से बनाया था। उन्होंने मंत्रियों को अपने हाथों से परोस कर खिलाया भी है।

टिफिन में नहीं थी गेहूं की रोटी

मंत्रियों के निवास से आए टिफिट में गेहूं की रोटी नहीं थी। ज्यादातर मंत्रियों के टिफन में मल्टी ग्रेन (मिला-जुला आटा) की रोटी रखी हुई थी। कई मंत्रियों ने ज्वार-बाजरा और मक्के की रोटी लेकर आए थे। यानी तकरीबन सभी मंत्रियों के टिफिन में मोटे अनाज की रोटी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही संदेश है। शहडोल प्रवास के दौरान उन्होंने भी मोटे अनाज के सेवन किया था।

मंत्रियों की थाली से टमाटर गायब

सीएम हाउस में हुए भोज में मंत्रियों की थाली से टमाटर गायब था। ज्यादार मंत्री अपने टिफिन में भिंडी और लौकी की सब्जी लेकर आए थे। कुछ के टिफिन में मिक्सवेज भी था, लेकिन टमाकर की सब्जी किसी के टिफिन में नहीं थी। जो मंत्री सलाद लेकर आए थे, उनके टिफिन में भी टमाटर नहीं था।

किसके टिफिन में क्या था

  • शिवराज सिंह चौहान: वेज पुलाव, कढ़ी, मूंग बड़ी, सब्जी-रोटी।

  • गोपाल भार्गव: पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइस, रोटी, खीर

  • जगदीश देवड़ा: गट्टे की सब्जी, मटर पनीर, लस्सी, ज्वार की रोटी।

  • विश्वास सारंग: मटर की सब्जी, दम आलू, कॉर्न पालक, नमकीन पूड़ी, मिस्सी रोटी

  • राजवर्धन सिंह दत्तीगांव: भिंडी, पनीर, दाल, सलाद, रोटी, चावल

  • राम खेलावन पटेल: जीरा राइस, दाल, रोटी, लौकी की सब्जी, पूरन पूरी, चटनी, खीर।

  • तुलसी सिलावट: ज्वार की रोटी, किसे भुट्टे के भजिए, पनीर के भजिए, सलाद

  • प्रभुराम चौधरी: करेला, भिंडी, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी, आम

  • मीना सिंह: वेज पुलाव, पनीर के भजिए, कटहल की सब्जी, पूड़ी-पराठा, रोटी।

  • उषा ठाकुर: भरमा करेला, पराठा, साबूदाने की खिचड़ी, रोटी।

  • ओपीएस भदौरिया ने भोजन के बाद सभी को भिंड के पेड़े खिलाए।

  • अरविंद भदौरिया: ज्वार की रोटी, भिंडी, गिलकी, लौकी, मिक्स वेज और चटनी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com