शिवपुरी में आयोजित आमसभा
शिवपुरी में आयोजित आमसभा Social Media

हम सत्ता के लिए सिंहासन पर बैठने नहीं आए, जनता की जिंदगी बदलना हमारा संकल्‍प है: CM

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में आयोजित आमसभा को संबोधित किया और कहा कि, मेरा आपसे निवेदन है, आप सभी BJP को अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • MP के मुख्यमंत्री शिवराज ने शिवपुरी में आयोजित आमसभा को संबोधित किया

  • सीएम बोले- मेरा आपसे निवेदन है, आप सभी BJP को अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं

  • जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बरसे सीएम शिवराज

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में आयोजित आमसभा को संबोधित किया और कहा कि, मेरा आप सबसे निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये। साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम सत्ता के लिए सिंहासन पर बैठने नहीं आए, जनता की जिंदगी बदलना हमारा संकल्‍प है। पिछली बार कांग्रेस ने सत्ता में आते ही जनकल्याण की योजनाएं बंद कर दी थीं। गरीब का कल्याण और प्रदेश व देश का विकास भाजपा का संकल्प है इस संकल्प को पूरा करने में हमने अब तक कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी कोई कसर नहीं रखेंगे।मेरा अगला लक्ष्य, अपनी स्व-सहायता समूह की बहनों की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रुपये करना है, हर बहन को लखपति बनाना है।

जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बरसे सीएम

शिवपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर सीएम शिवराज बरसे, इस दौरान सीएम ने कहा- कांग्रेस के दो नेता अपने-अपने बेटों को स्‍थापित करने में लगे हैं, इन दोनों के पाटों में जनता पिस रही है। ये लोग जनता का भला नहीं कर सकते। इसलिए मेरा आपसे निवेदन है, आप सभी भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं।

सबका आशीर्वाद है, बहनों को विश्वास है; कमल का फूल खिलेगा।
सीएम शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com