सिंगरौली में आयोजित आमसभा
सिंगरौली में आयोजित आमसभाSocial Media

सिंगरौली में आयोजित आमसभा में बोले सीएम- भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की बदली है जिंदगी

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली के देवसर में जनता को संकल्प दिलाया..."भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाएं"

हाइलाइट्स :

  • आज सीएम ने सिंगरौली में आयोजित आमसभा को संबोधित किया

  • मुख्यमंत्री बोले- मैं बहनों की जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री बना हूं

  • सीएम ने कहा- भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाएं

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। आज सिंगरौली में आयोजित आमसभा को संबोधित कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सिंगरौली के देवसर में जनता को संकल्प दिलाया..."भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाएं"

मैं बहनों की जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री बना हूं: CM

सिंगरौली में मुख्यमंत्री बोले- मैं बहनों की जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री बना हूं, मैं बहनों का भाई, भांजे-भांजियों का मामा, बुजुर्गों का बेटा हूं...आप सब मेरा परिवार हैं। लाड़ली बहना योजना ने बहनों के जीवन में खुशियां ला दी हैं, इस बार 10 की जगह 7 तारीख को ही पैसा डाल दिया जाएगा, ताकि बहनें धनतेरस पर खूब खरीदारी करें।

सीएम ने कहा कि, दिग्विजय सिंह जी और कमलनाथ जी अपने-अपने बेटों को स्थापित करने में लगे हैं। मेरे बेटा-बेटी तो पूरे मध्यप्रदेश के बेटा-बेटी हैं, आप सब मेरे हो, मेरी गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की बहनों, बड़े-बड़े बिजली बिलों की चिंता मत करना।

भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की जिंदगी बदली

▪️ लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपये मिल रहे हैं

▪️ 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिल रहा है

▪️ किसानों को साल के 12000 रुपये मिल रहे हैं

▪️ 0% ब्याज पर किसानों को कर्ज मिल रहा है

अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए CM ने कहा

वही, अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए CM ने कहा कि, अभी केजरीवाल जी मध्यप्रदेश आये थे, कह रहे थे, तीर्थ दर्शन उनकी योजना है। "वाह रे झूठे" सीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीख दी है कि केजरीवाल झूठ के अपने शीश महल से बाहर निकलें और आंखे खोलकर सच्चाई देखें।

मुख्यमंत्री बोले- जब ‘आप’ का अस्तित्व भी नहीं था, तबसे मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवा रही है। भाजपा की हमारी सरकार ने 2012 में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ प्रारंभ की थी और अब तो हम हवाई जहाज से भी यात्राएं करा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com