छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा में बोले CM- कॉलेज जाने वाली लाड़लियों को अलग से दिए जाएंगे 25 हजार

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश : आज छिंदवाड़ा में BJP द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कही ये बात...
छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा
छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा Social Media
Published on
Updated on
2 min read

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा पहुंचे है, मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा आगमन पर स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया है। छिंदवाड़ा में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में सीएम शिवराज शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया है।

जनसभा में सीएम शिवराज ने कहा-

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, आपसे आग्रह करने आया हूं कि यदि जनकल्याणकारी योजना के हितग्राही हैं, तो उसे आप अपना वोट दीजिये; जिसने आपकी सेवा की है, आपकी जिंदगी बदलने का काम किया है। वहीं जनसभा में सीएम शिवराज ने कहा कि, 2007 में जिन बेटियों को मैंने गोद में लेकर दुलार किया है, आज वो बेटियां अभी रास्ते में मिली। बेटियों ने कहा कि मामा अब हम कॉलेज जाने लगे हैं, कॉलेज जाने वाली लाडलियों को 25 हजार रुपये अलग से दिये जायेंगे।

संबल योजना में से जितने नाम काटे गये हैं, उनके नाम फिर से जोड़ दिये जायेंगे: CM

आगे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, संबल योजना में से जितने नाम काटे गये हैं, उनके नाम फिर से जोड़ दिये जायेंगे, गरीबों की सेवा और कल्याण ही मेरे जीवन का ध्येय है। गरीबों के काम धंधे के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत बिना ब्याज के 10 हजार रुपये दिये जा रहे हैं, ताकि गरीब भी अपना काम-धंधा करके आत्मनिर्भर बन सके। 6500 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर के खाते में 10,000 अकेले छिंदवाड़ा जिले में दिए गए हैं।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा

वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, कमलनाथ ने गरीबों के कल्याण की योजना बंद कर दी थी, मैंने फिर से प्रारंभ कर दिया है, मेरे गरीब भाई-बहनों, आपके साथ मैं पूरी शक्ति के साथ खड़ा हूं।

  • कांग्रेस गरीब-गरीब करती रही, लेकिन कभी गरीबों का भला नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी गरीबों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करा रही है, गरीब की थाली को खाली नहीं रहने देंगे।

  • कमलनाथ जी ने नौजवानों को 400 हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, किसी को धेला नहीं दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com