भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा की जयंती पर CM ने किया सादर नमन

Dr. Shankar Dayal Sharma Birth Anniversary: आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
Dr. Shankar Dayal Sharma Birth Anniversary
Dr. Shankar Dayal Sharma Birth AnniversarySocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा (Dr. Shankar Dayal Sharma Birth Anniversary) की जयंती है, बता दें, कि आज के दिन पूर्व (19 अगस्त, 1918) पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा का जन्म हुआ था, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर उन्हें नमन किया है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट के जरिए किया नमन-

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- सहिष्णुता और समझदारी संसदीय लोकतंत्र के लिए उतने ही आवश्यक हैं, जितने संतुलन और मर्यादित चेतना- डॉ. शंकरदयाल शर्मा मध्यप्रदेश की माटी के लाल, प्रदेश एवं देश के अनन्य सेवक, भारतीय राजनीति के संत, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा जी की जयंती पर उनके चरणों में शत-शत नमन्!

राष्ट्र एवं समाज की उन्नति हेतु आपके द्वारा किये गये अप्रतिम कार्य, प्रयास एवं सेवा की पवित्र भावना हम सबको अपने कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन के लिए प्रेरित करती रहेगी ,डॉ. शंकरदयाल शर्मा जी को राजनीति के माध्यम से जनसेवा करने वाले सपूत के रूप में सर्वदा याद किया जायेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा की जयंती पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि! 'महान राष्ट्रपति कहलाने की मेरी चाह नहीं है। मैं तो बस यही चाहता हूं कि चदरिया जस की तस रख सकूं।' -डॉ. शंकर दयाल शर्मा

सहज, सरल, मध्यप्रदेश के गौरव, भारत के 9वें राष्ट्रपति एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. शंकर दयाल शर्मा जी की जयंती पर सादर नमन।

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी किया ट्वीट

आपको बताते चलें कि, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा भारत के नवें राष्ट्रपति थे, इनका जन्म 19 अगस्त, 1918 को भोपाल, मध्य प्रदेश के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था, इनके पिता 'खुशीलाल शर्मा' एक वैद्य थे, शंकरदयाल शर्मा मध्य प्रदेश के पहले ऐसे व्यक्ति रहे, जो अपनी विद्वता, सुदीर्घ राजनीतिक समझबूझ, समर्पण और देश-प्रेम के बल पर भारत के राष्ट्रपति बने, वही 26 दिसंबर, 1999 को डॉ. शंकरदयाल शर्मा का देहांत हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com