बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां एवं ठाकुर रोशन का बलिदान दिवस
बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां एवं ठाकुर रोशन का बलिदान दिवसSocial Media

CM ने राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन के बलिदान दिवस पर किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज काकोरी कांड के महानायक, महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां एवं ठाकुर रोशन का बलिदान दिवस है, इनके बलिदान दिवस पर CM ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज काकोरी कांड के महानायक, महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां एवं ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस है। आज के दिन राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन का निधन हुआ था। इनके बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- हे मातृभूमि ! तेरे चरणों में शिर नवाऊँ, मैं भक्ति भेंट अपनी, तेरी शरण में लाऊँ।। माथे पे तू हो चंदन, छाती पे तू हो माला, जिह्वा पे गीत तू हो मेरा, तेरा ही नाम गाऊँ।-बिस्मिल...वीर सपूत, शहीद रामप्रसाद 'बिस्मिल', अशफाकउल्ला खां और रोशन सिंह को बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि!

मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत रामप्रसाद 'बिस्मिल', अशफाकउल्ला खां और रोशन सिंह की गौरव गाथा सर्वदा भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है" काकोरी कांड के महानायक, महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां एवं ठाकुर रोशन सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा- मातृभूमि को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने हेतु आजादी के इन महानायकों ने हंसते-हंसते प्राणों का बलिदान दे दिया। मां भारती की सेवा में दिया गया आपका योगदान देशवासियों में सदैव राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करता रहेगा। मां भारती के इन वीर सपूतों के चरणों में बारंबार प्रणाम।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

एमपी के गृहमंत्र नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- देश की आजादी के लिए काकोरी कांड के महानायकों श्रद्धेय रामप्रसाद बिस्मिल जी, अशफाकउल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह जी के शहादत दिवस पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। स्वतंत्रता संग्राम में मां भारती के लिए वीर सपूतों के बलिदान को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com