सीएम शिवराज और सिंधिया की हुई मुलाकात, मीटिंग के बाद दोनों नेता ओरछा रवाना

भोपाल, मध्य प्रदेश। सीएम हाउस में शिवराज सिंह चौहान और ज्याेतिरादित्य सिंधिया की हुई मुलाकात, शिवराज से मिलने से पहले सिंधिया ने कई बीजेपी नेताओं से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है।
सिंधिया की शिवराज से मुलाकात
सिंधिया की शिवराज से मुलाकातSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात हुई है। बता दें कि 40 मिनट इंतजार के बाद ज्याेतिरादित्य सिंधिया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात 10 मिनट में खत्म हो गई। शिवराज और सिंधिया की ये मुलाकात सीएम हाउस में हुई, मिली खबर के अनुसार दोनों नेताओं के बीच निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर बातचीत हुई है।

सिंधिया से मुलाकात के बाद शिवराज ने शहडोल में बच्चों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। वहीं मीटिंग के बाद दोनों नेता ओरछा रवाना जहां से नई दिल्ली जाएंगे, वहीं मंगलवार को सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, शिवराज प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश योजना के तैयार किए जा रहे रोडमैप की जानकारी देंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम से नहीं होगी कोई बात : सिंधिया

शिवराज से मिलने से पहले सिंधिया ने कई बीजेपी नेताओं से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है, मुलाकात से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बात नहीं होगी। हालांकि चर्चा है कि कैबिनेट विस्तार से पहले सिंधिया खेमे के तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को शपथ दिलाई जा सकती है।

सीएम से मिलने से पहले सिंधिया ने कई नेताओं से मुलाकात की

बता दें कि सिंधिया भोपाल पहुंचे के बाद गुरूनानक जयन्ती के पावन अवसर पर भोपाल नादरा बस स्टैंड स्थित गुरूद्वारे में पहुँचकर मत्था टेका तथा समाजजनों को पर्व की बधाई दी, इसके बाद गोविंदापुरा से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर के घर पहुंचे। कृष्णा गौर ने अपने घर पर महाराज का स्वागत किया है। गोविंदापुरा से विधायक कृष्णा गौर से बातचीत की है साथ पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट और प्रभुराम चौधरी भी वहां मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com