सीएम ने की अपील: 'आहार' मोबाइल एप्प से जुड़कर जरूरतमंद नागरिकों की करें मदद

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए सभी से की अपील, सीएम शिवराज ने कहा कि सभी 'आहार' मोबाइल एप्प से जुड़ें।
सीएम ने की अपील
सीएम ने की अपीलSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य जारी है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास कर रही है, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी से अपील करते हुए कहा कि 'आहार' मोबाइल एप्प से सभी जुड़ें, सीएम ने कहा कोरोना वायरस के बीच गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए हर कोई अपना योगदान दें।

सीएम ने ट्वीट कर कहा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- भूखे लोगों को भोजन कराने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई और नहीं है, जिन्हें भोजन की आवश्यकता है, उन तक भोजन पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम है 'आहार' मोबाइल एप्प। इससे बचा हुआ भोजन भी व्यर्थ नहीं जाता, मैं सभी से अपील करता हूँ कि इस एप्प से जुड़ें और ज़रूरतमंद नागरिकों की मदद करें।

आपको बताते चलें कि आहार एप्प से गरीबों व जरूरतमंदों चेहरों पर मुस्कान बिखरने का एक छोटा सा प्रयास है, इस एप्लीकेशन का मकसद पूरी तरह जनहित और भूख से जुड़ा है। बता दें कि गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है इसलिए हम सभी को मिल जुलकर समय-समय पर गरीबों व बेसहारा लोगों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए, भूखे को भोजन खिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस प्रकार के समाजसेवा के कार्याे में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर गरीबों की सेवा के लिए आगे आएं।

इस एप्लीकेशन को उन लोगों के लिए वरदान बताया है जिन्हें लगभग हर दिन अन्न के अभाव में भूखा सोना पड़ता है, आहार ऐसे लोगों को जोड़ने के लिए एक प्लेटफार्म है जहां एक शख्स अन्नदान कर सकता है तो जरूरतमंद अपनी जरूरत के मुताबिक दानदाता से संपर्क कर भोजन प्राप्त कर सकते हैं। ये एप्लीकेशन का मकसद पूरी तरह जनहित और भूख से जुड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com