MP के राज्यपाल रहे 'लालजी टंडन' की जयंती पर याद करते हुए सीएम ने किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। बिहार व मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे स्व. लालजी टंडन की आज जयंती है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने स्व. लालजी टंडन की जयंती पर उन्हें नमन किया।
लालजी टंडन की जयंती
लालजी टंडन की जयंतीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना का संकट तेजी से हावी है वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में कई महान विभूतियों की जयंती और पुण्यतिथियां सामने आ रही हैं इस बीच ही आज स्व. लालजी टंडन की जयंती है, बता दें कि आज के दिन (12 अप्रैल 1935) लालजी टंडन का जन्म हुआ था, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व. लालजी टंडन की जयंती पर उन्हें नमन किया।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर किया नमन :

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- राजनीति के माध्यम से राष्ट्र एवं समाज की सेवा करने वाले, हमारे अग्रज, मार्गदर्शक एवं बिहार तथा मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे, स्व. लालजी टंडन की जयंती पर नमन, आपका जीवन और प्रखर विचार हम सबको सदैव प्रदेश एवं देश की उन्नति एवं जनसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

बिहार व मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे स्व.लालजी टंडन के विचार व राष्ट्र और समाज के प्रति उनकी सेवा भाव को याद किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय लाल टंडन जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन, मिश्रा ने कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन जनता और संगठन की सेवा में समर्पित रहा।

21 जुलाई 2020 को हुआ था लालजी टंडन का निधन :

आपको बताते चलें कि बिहार व मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन का निधन 21 जुलाई 2020 को हुआ था, लालजी टंडन ने 85 साल की उम्र में यूपी के लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी, बता दें कि लालजी टंडन का काफी दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था, उन्हें पेशाब में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था वही लालजी टंडन के निधन की जानकारी उनके बेटे ने ट्वीट कर दी थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- लालजी टंडन का निधन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com