CM ने किए स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अंतिम दर्शन
CM ने किए स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अंतिम दर्शनSocial Media

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अंतिम दर्शन कर सीएम ने उन्हें अर्पित किए श्रद्धा सुमन

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिवंगत शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की पार्थिव देह को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का कल अवसान हो गया था। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहपुर जिले के परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर पहुँचकर द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

CM शिवराज ने किया शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को किया नमन

आज शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अंतिम दर्शन करने के लिए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ उनके उत्‍तराधिकारियों की भी घोषणा की गई। इधर सीएम शिवराज के साथ ही पूर्व सीएम कमल नाथ और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी अंतिम दर्शन किए।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

एमपी के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- धर्म के ध्वजवाहक, हमारी संस्कृति एवं जीवन मूल्यों के पोषक, योद्धा सन्यासी जिन्होंने देश को आजाद कराने की लड़ाई लड़ी और करोड़ों करोड़ भक्तों को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी, ऐसे परम पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ब्रह्मलीन हो गए।

मुख्यमंत्री ने ब्रम्हलीन स्वामी जी के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा कि, 9 वर्ष की आयु में ही उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था, पिछले दिनों ही 100वें वर्ष में प्रवेश किया था, वह उद्भट विद्वान, वेद, उपनिषद, शास्त्रों के ज्ञाता थे, जिन्होंने संपूर्ण जीवन सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगाया। उन्होने गरीबों, दलितों, जनजातियों की सेवा के लिए नेत्र चिकित्सालय, संस्कृत पाठशाला, अस्पताल सहित अनेकों प्रकल्प खड़े किए। मध्यप्रदेश तो आज जैसे सूना हो गया। वह सनातन धर्म के सूर्य थे। मैं मध्यप्रदेश की 8.5 करोड़ जनता की ओर से उनके चरणों में प्रणाम करता हूं।

स्‍वामी स्‍वरूपानंद सरस्‍वती को दी गई समाधि :

मिली जानकारी के मुताबिक, शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को विधि-विधान से समाधि दी गई। इससे पहले भजन कीर्तन के साथ उन्हें पालकी में बैठाकर समाधि स्थल तक लाया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके शिष्य, अनुयायी और श्रद्धालु मौजूद रहे। जिन्होंने नम आंखों से गुरुदेव को अंतिम विदाई दी।

CM ने किए स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अंतिम दर्शन
दुखद खबर : शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का हुआ निधन, कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया शोक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com