सीएम शिवराज ने दी बधाई
सीएम शिवराज ने दी बधाईSocial Media

गुड़ी पड़वा और कश्मीरी नववर्ष नवरेह के साथ चैत्र नवरात्रि की सीएम शिवराज ने दी बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश।आज से नवरात्र प्रांरम्भ होने के साथ-साथ हिंदू धर्म के नववर्ष गुड़ी पड़वा की शुरुआत हुई हैं। आज यानि 22 मार्च को हिंदू नववर्ष के साथ साथ कश्मीरी नववर्ष नवरेह भी हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज से नवरात्र प्रांरम्भ होने के साथ-साथ हिंदू धर्म के नववर्ष गुड़ी पड़वा की शुरुआत हुई हैं। आज यानि 22 मार्च को हिंदू नववर्ष के साथ साथ कश्मीरी नववर्ष नवरेह भी हैं। हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत, नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, उगाड़ी आदि नामों से भी जाना जाता है। इस खास मौके पर मध्यप्रदेश सीएम शिवराज ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम शिवराज ने मां दुर्गा के संस्कृत श्लोक के साथ उनके चरणों में नमन करते हुए प्रदेशवासियों को ट्वीट कर शुभकामनाये दी हैं। साथ ही सीएम ने हिन्दू नववर्ष और कश्मीरी नववर्ष नवरेह पर सभी के जीवन में सुख शांति वैभव की कामना करते हुए मंगलकामनाये दी हैं।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना करते हुए सभी के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की हैं। सीएम शिवराज ने हिंदुयों के नववर्ष गुड़ी पड़वा के साथ-साथ कश्मीरी नववर्ष नवरेह की शुभकामनाये देते हुए ट्वीट कर लिखा- "आपको नव संवत्सर व गुड़ी पड़वा और कश्मीरी नववर्ष नवरेह की हार्दिक बधाई! नूतन वर्ष की मधुर रश्मियां आपके जीवन को सुख, शांति और आनंद से समृद्ध करें। आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो और समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही शुभकामनाएं"

माँ दुर्गा से सीएम शिवराज ने की ये प्रार्थना :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माँ दुर्गा की आराधना के पावन दिन चैत्र नवरात्र के शुरू होने पर बधाई सन्देश दिया हैं। सीएम शिवराज ने हर घर में खुशहाली, समृद्धि, आनंद बनाये रखने की कामना करते हुए शुभकामनाये दी हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- "या देवी सर्व भूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥आदि शक्ति के आराधना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!मां अम्बे की कृपा से हर घर में खुशहाली,समृद्धि,आनंद के नव पुष्प पल्लवित होते रहें,सबका कल्याण हो,यही प्रार्थना करता हूं"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com