CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक
CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठकSocial Media

इंदौर में बेटी के साथ हुई जघन्य और ह्रदय विदारक घटना के संबंध में CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक

मध्यप्रदेश : शुक्रवार को इंदौर में बेटी के साथ हुई जघन्य और ह्रदय विदारक घटना के संबंध में आज मुख्यमंत्री ने निवास पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।

मध्यप्रदेश। आज निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक (Emergency Meeting) बुलाई है। इस बैठक में सीएम शिवराज ने इंदौर की घटना को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश भी दिए।

इंदौर में बेटी के साथ हुई जघन्य और ह्रदय विदारक घटना के संबंध में बैठक

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर में शुक्रवार को बेटी के साथ हुई जघन्य और ह्रदय विदारक घटना के संबंध में आज मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आपात बैठक की, बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना निवास से एवं इंदौर के पुलिस अधिकारी वर्चुअली रूप से शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस जघन्य प्रकरण को चिन्हित अपराध में लेकर जल्दी सुनवाई करें और रिकॉर्ड समय में आरोपी को दंडित किया जाए। अपराध के प्रमाण और सीसीटीवी फुटेज आदि उपलब्ध है। आरोपी को ऐसा कठोरतम दंड दिया जाए, जिससे बाकी लोगों में भी भय व्याप्त हो। मुख्यमंत्री ने इंदौर पुलिस को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामले में अधिक सजग रहने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया-

वहीं, मुख्यमंत्री को इंदौर के पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा तत्काल पकड़ लिया गया था।

जानिए पूरी घटना :

इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची को क्षेत्र में ही रहने वाला सद्दाम नामक व्यक्ति अपने घर ले गया, जहां उसने चाकू से बच्ची की हत्या कर दी। इसके बाद लोगों ने आरोप को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक मानसिक दिव्यांग बताया जा रहा है। हालांकि उस पर पहले भी आपराधिक केस दर्ज हो चुके हैं। बच्ची की हत्या के बाद नगर निगम की टीम आरोपी के घर पहुंची। इस दौरान टीम ने आरोपी का अवैध रूप से बना मकान तोड़ दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com