MP के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से सीएम शिवराज का संवाद

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के CM ने आज निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से संवाद किया हैं, कार्यक्रम में सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात।
विद्यार्थियों से सीएम शिवराज का संवाद
विद्यार्थियों से सीएम शिवराज का संवादSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से संवाद किया है, बता दें कि यह संवाद कोरोना महामारी के कारण बनी विपरीत परिस्थितियों में शालाओं के खोले जाने के दृष्टिगत विद्यार्थियों के संबल में वृद्धि पर केंद्रित है।

विद्यार्थियों से सीएम का वर्चुअल संवाद

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों के साथ वर्चुअल चर्चा।

इन से विद्यार्थियों से सीएम ने संवाद किया

  • दमोह जिले के 11वीं कक्षा के छात्र प्रशांत से सीएम ने संवाद किया, प्रशांत ने भविष्य में इंजीनियर बनने की इच्छा जताई। सीएम ने कहा कि आपकी प्रगति और विकास में कोई भी बाधा नहीं रहने दी जाएगी। आप लगातार आगे बढ़ते रहें।

  • विदिशा जिले की कक्षा 10वीं की छात्रा आस्था से सीएम ने संवाद किया, आस्था ने बताया कि उन्हें पढ़ाई और एंकरिंग का शौक है। वह भविष्य में आईएएस अफसर बनना चाहती हैं।

  • जबलपुर की कक्षा 11वीं की छात्रा मान्या साहू से सीएम ने संवाद किया, मान्या ने 10वीं की परीक्षा 96.7 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। मान्या ने बताया कि उनकी भविष्य में एरोस्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने की रुचि है।

  • रायसेन जिले के 12वीं के छात्र मोहित शर्मा से सीएम ने संवाद दिया। बेटे मोहित ने बताया कि वह भविष्य में आर्मी में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आप निश्चित तौर पर देश की सेवा करेंगे।

  • भोपाल की छात्रा श्रुति गुप्ता से सीएम ने संवाद किया, श्रुति ने 12वीं कक्षा 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। वह भविष्य में सीए बनना चाहती हैं। उन्हें पेंटिंग का भी शौक है।

CM चौहान ने ट्वीट कर कहा

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि जब भी मैं अपने बेटे-बेटियों से मिलता हूँ, वह मेरी ज़िंदगी का सबसे सुखद क्षण होता है। बचपन अद्भुत है। जब भी मैं कहीं से गुजरता हूँ और कोई बच्चा मुझे मिलता है तो सारी थकान मिट जाती है। सीएम बोले- अभिभावकों से मैं कहना चाहता हूं कि अपने बच्चों को समय दें। उनके क्रियाकलापों पर ध्यान दें। बच्चे एकाकी महसूस न करें।

हर बच्चा प्रतिभाशाली है। कोई भी बच्चा ऐसा नहीं है जिसमें प्रतिभा न हो। हमें बस उस प्रतिभा को पहचानने की ज़रूरत है। हमें अनुशासन को अपने जीवन का अंग बनाना होगा। अनुशासित जीवन सफलता की कुंजी है।

CM चौहान ने कहा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com