कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने किया स्कूटी वितरण
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने किया स्कूटी वितरणRE

स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने किया स्कूटी वितरण, कही यह बात

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आज मंगलवार को स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज स्कूटी वितरण किया।

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश की राजधानी में स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन।

  • कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया स्कूटी वितरण।

  • कार्यक्रम में बोले सीएम शिवराज- नारी सशक्तीकरण हमारा प्रण।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आज मंगलवार को स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज स्कूटी वितरण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, नारी सशक्तीकरण हमारा प्रण।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "नारी सशक्तिकरण, हमारा प्रण" आज भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन एवं स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पर लघु फिल्म का हुआ प्रदर्शन। मेरी बहनों, नारी अबला नहीं, सबला है। मैंने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। हमने तय किया कि अगर बेटी पैदा होगी, तो लखपति पैदा होगी।"

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "हमने स्थानीय चुनाव में यह तय किया कि आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ेंगी। आज बहनें अलग-अलग पदों पर बैठकर सरकार चला रही हैं। मेरी लाड़ली बहनों, मैं कल बुरहानपुर से तुम्हारे खाते में ₹1250 डाल दूंगा। पूरी दुनिया सुन ले, ये भाई का संकल्प है...₹3000 महीना देकर अपनी बहनों की तकलीफें खत्म करूंगा।"

उन्होंने कहा कि, "अभी 15 लाख लखपति दीदी हैं। मैं आज यह संकल्प ले रहा हूं कि सभी 53 लाख दीदियों को लखपति दीदी बनाना है। मेरी बहनों, आज 1400 स्कूटी दे रहा हूं। इसके बाद यदि आजीविका मिशन की कोई बहन स्कूटी खरीदेगी, तो बैंक से मिलने वाले पैसे की भी गारंटी मैं लूंगा और ब्याज भी भरवाऊंगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com