पीएम मोदी की मां का निधन
पीएम मोदी की मां का निधनSocial Media

PM मोदी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ के चरणों में प्रणाम, पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी: सीएम

भोपाल, मध्यप्रदेश। PM मोदी की मां के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा शोक प्रकट किया है, ट्वीट कर कही ये बात...

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का निधन हो गया है। हीरा ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली है। PM मोदी की मां हीरा बा के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर गहरा शोक प्रकट किया है।

सीएम शिवराज ने दी हीरा बेन को श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी श्री मोदी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी के निधन का समाचार अत्यंत वेदनाजनक है। पूज्य हीरा बा सरलता व सादगी की प्रेरणादायी मूरत थीं। पूज्य माताजी की पुण्य स्मृति में उनके चरणों में नमन करता हूं। ॐ शांति🙏

मां का जाना जीवन में ऐसी रिक्तता लाता है जिसकी पूर्ति असंभव होती है। तप और त्याग की प्रतिमूर्ति पूज्य माताजी के लिए प्रधानमंत्री जी का प्रेम और समर्पण सर्वविदित है। इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री जी व पूरे परिवार के साथ हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

मां हीरा बा को 27 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था:

बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर में मां हीरा बा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया गया। हीरा बा का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें 27 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पीएम मोदी की मां का निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा का निधन

प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पण कर नतमस्तक किया। पीएम मोदी ने मां के अर्थी को कंधा दिया। जिसके बाद मां के पार्थिव शरीर को गांधीनगर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। प्रधानमंत्री की मां हीराबेन की अंतिम यात्रा में कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य लोगों का तांता लगा हुआ था। लोग हीरा बा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com