CM शिवराज के चुनावी खर्च के लिए बच्चियों का भी योगदान, गुल्लक के दिए पैसे, फूल बेचने वाली महिला ने दी अंगूठी
हाइलाइट्स:
CM शिवराज का बुधनी की जनता ने किया स्वागत।
चुनावी खर्च के लिए महिला ने दी अंगूठी।
सीएम ने कहा, बहन का प्रेम और आशीर्वाद अनमोल है।
भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह क्षेत्र बुधनी के रेहटी में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे। इस दौरान कुछ बच्चियों ने चुनावी खर्च के लिए उन्हें अपने गुल्लक में इकठ्ठे किए हुए पैसे दे दिए। इसके साथ ही एक फूल बेंचने वाली महिला में भी मंच पर आकर उन्हें अंगूठी दे दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भावुक हो गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को बुधनी के रेहटी में जनसभा और रोड शो किया। इस दौरान सीएम शिवराज का जेसीबी के माध्यम से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रेहटी में दो छोटी बच्चियों ने अपने गुल्लक में रखे पैसे सीएम को देकर उनका स्वागत किया। फूल बेंचने वाली एक महिला भी सीएम शिवराज की जनसभा में शामिल होने पहुंची थी। सीएम ने महिला को मंच पर बुलाया तो मिला भावुक हो गई। इस महिला ने सीएम को स्नेह स्वरुप अंगूठी दी। अंगूठी दिखते हुए सीएम ने कहा, बहन का प्यार है कि, मना करने के बाद भी अंगूठी पहनाई है। बहन का प्रेम और आशीर्वाद अनमोल है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को सीहोर जिले के रेहटी नगर में रोड शो कर आमसभा को संबोधित किया। सीहोर जिले के रेहटी में आयोजित जनसभा में सहभागिता कर सीएम ने जनता से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की और कहा- जनता बरसा रही प्यार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) फिर सरकार बनाएगी। विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।