भोपाल में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में CM शिवराज
भोपाल में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में CM शिवराजSocial Media

भोपाल में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में बोले CM शिवराज- जिंदगी को खेलों की तरह ही जीना चाहिए

भोपाल में आज CM शिवराज ने खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया और दिया यह संबोधन...

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्यप्रदेश में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आज मंगलवार को खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। इस दौरान खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में CM शिवराज ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

जिंदगी भी एक खेल है और हम सब खिलाड़ी हैं :

खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने के बाद मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा- जिंदगी भी एक खेल है और हम सब खिलाड़ी हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में हम सब खेल रहे हैं। जिंदगी को खेलों की तरह ही जीना चाहिए। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने चमत्कार किया। 39 गोल्ड मेडल हमने जीते, ओवरऑल 96 पदक जीते। हम देश में तीसरे स्थान पर आए, लेकिन हमें पहले स्थान पर आना है।

CM शिवराज ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
CM शिवराज ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

खेल विभाग को ज्यादा से ज्यादा बजट दे रहे हैंं :

पहले कभी खेल विभाग का बजट ₹5 करोड़ हुआ करता था, लेकिन हम इसमें निरंतर वृद्धि कर ₹738 तक ले आए हैं। आपको खेल की अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम खेल विभाग को ज्यादा से ज्यादा बजट दे रहे हैंं। यशोधरा राजे सिंधिया जी के नेतृत्व में खेलों में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पहले कभी खेल विभाग का बजट ₹5 करोड़ हुआ करता था, इस साल हमने बढ़ाकर ₹738 करोड़ कर दिया है। ताकि सुविधाओं में कोई अभाव न रहे।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

खेल खिलाड़ी के मन में विजय का भाव पैदा करते हैं :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''खेलों का अपना संसार है। खेल खिलाड़ी के मन में विजय का भाव पैदा करते हैं। खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके साथ ही खेलों से हमको बेहतर स्वास्थ्य भी मिलता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com