भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम Social Media

लाडली बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम, लॉ आदि कॉलेजों में होगा, तो फीस मामा भरवाएगा: CM शिवराज

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में CM शिवराज,दीप प्रज्वलन व देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ और हितग्राहियों से संवाद किया।

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने दीप प्रज्वलन तथा देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ और हितग्राहियों से संवाद किया।

'लाडली लक्ष्मी योजना' के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रदेश की 3 लाख 33 हजार 842 लाड़ली बेटियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹107 करोड़ 67 लाख की छात्रवृत्ति राशि का अंतरण किया और अपने संबोधन में कहा- लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ मेरा परिवार हैं। इनके सुख को ही मैंने अपना सुख माना है और इनके दु:ख को ही अपना दु:ख माना है।

अपनी लाड़ली भांजियों की जिंदगी बदलने के लिए सन् 2007 में मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर अब बेटियां लखपति ही पैदा होंगी।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

CM शिवराज द्वारा संबोधन में कहीं गई बातें-

  • मेरी लाडली बेटियों पढ़ो, लिखो और आगे बढ़ो। कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई अफसर बनो। इसलिए मैंने तय किया है कि लाडली बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम, लॉ आदि कॉलेजों में होगा, तो फीस तुम्हारा मामा शिवराज भरवाएगा।

  • 29 नवंबर सन् 2005 को जब मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहा था तो मैंने मन में संकल्प लिया कि मध्यप्रदेश की धरती पर बेटियों को बोझ नहीं बनने दूँगा। बहनों के कल्याण के लिए हमने लाडली लक्ष्मी बहना योजना बनाई है। इसमें प्रतिमाह एक हजार यानी साल में 12 हजार और 5 साल में 60 हजार रुपए बहनों को प्रदान किया जाएगा। बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार सशक्त होगा।

  • मैं बेटियों की पूजा करके ही किसी भी कार्यक्रम की शुरूआत करता हूँ। बेटियाँ बोझ नहीं, वरदान हैं। ईश्वर की अद्भुत देन हैं। बेटी है तो कल है। बेटियाँ आगे बढ़ेंगी तो देश आगे बढ़ेगा। बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती।

  • मेरी लाडली बेटियों आप अपने गांव और वार्ड में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करो। सभी अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करें, इसके लिए भी लोगों से आग्रह करो। हम सबके प्रयास से हमारा समाज और प्रदेश व देश आगे बढ़ेगा। मध्यप्रदेश में महिला सशक्तीकरण का नया दौर प्रारंभ हुआ है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, प्रसूति योजना, गाँव की बेटी योजना सहित अनेकों योजनाएं हमने शुरू की हैं। पुलिस भर्ती में 33% का आरक्षण दिया ताकि बेटियां अपराधियों की अक्ल ठिकाने लगा सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com