CM शिवराज ने 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका' का लोकार्पण किया
CM शिवराज ने 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका' का लोकार्पण किया Social Media

भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में CM शिवराज ने 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका' का लोकार्पण किया

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज बुधवार को भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका' का लोकार्पण किया और संबोधन में कही ये बातें...

भोपाल, मध्‍यप्रदेश। मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज बुधवार को भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका' का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्‍होंने यहां पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और श्रीमती कृष्‍णा गौर भी सम्मिलित रहीं थी।

आज लाड़ली लक्ष्मी दिवस है :

भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका' के लोकार्पण समारोह को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित भी किया और अपने संबोधन में CM शिवराज ने कहा- आज लाड़ली लक्ष्मी दिवस है। आज सभी 52 जिलों में एक रोड का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ रखा जा रहा है। लक्ष्मी वाटिका के पेड़ भी सुरक्षित रहेंगे। जैसे जैसे लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के पेड़ बढ़ेंगे, मेरी बिटिया भी लगातार आगे बढ़ती जाएंगी। आज अद्भुत और ऐतिहासिक दिन है। मेरी लाड़ली बेटियों तुम हमेशा खुश रहो, मुस्कुराती रहो, आगे बढ़ती रहो, तुमने अगर सफलता का आसमान छू लिया तो मैं समझूंगी मेरी जिंदगी सफल हो गई।

मैं लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के माता पिता से भी कहना चाहता हूं कि बेटियों के लालन, पालन, पोषण में आप अकेले नहीं है। आपका भाई भी आपके साथ है, BJP की सरकार भी आपके साथ खड़ी है।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''मुझे कहते हुए गर्व हो रहा है कि जहां मध्य प्रदेश में पहले 1000 बेटों पर 912 बेटियां पैदा होती थी, वहीं लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाएँ शुरू होने के बाद यह अनुपात 1000 बेटों पर 976 बेटियां हो गया है।''

इसके साथ ही CM शिवराज ने यहां पौधारोपण किया और कहा- मेरी लाडली बेटियों, आप अपनी जिंदगी की बेहतरी के लिए काम तो करें ही, साथ ही मध्यप्रदेश और देश की जिंदगी में भी नया सवेरा लाने के लिए काम करें, क्योंकि आप लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं।

ये पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं, जिससे हमें जिंदगी मिलती है। मेरी बेटियों, आज हम सबने पौधे के रूप में जिंदगी लगाई है। हमारी जिंदगी भी वृक्षों की भांति उपयोगी हो।

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com