कृपलानी, सुंदरलाल पटवा और मौलाना अबुल कलाम की जयंती
कृपलानी, सुंदरलाल पटवा और मौलाना अबुल कलाम की जयंती Social Media

श्रद्धेय जे. बी. कृपलानी, सुंदरलाल पटवा और मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर सीएम ने किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज श्रद्धेय जे. बी. कृपलानी और सुंदरलाल पटवा, मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती है। इनकी की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज श्रद्धेय जे. बी. कृपलानी और सुंदरलाल पटवा, मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती है। जे. बी. कृपलानी, सुंदरलाल पटवा और मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें शत-शत नमन किया है।

जे. बी. कृपलानी जी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन: सीएम

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर जे. बी. कृपलानी जी की जयंती पर नमन किया है। CM ने लिखा- मां भारती के सच्चे सेवक, श्रद्धेय जे. बी. कृपलानी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन् करता हूं। देशहित के लिए स्वहित का सर्वदा त्याग करने वाले तपस्वी के रूप में आप सदैव याद आयेंगे। आपके प्रखर व मंगलकारी विचार हमें गौरवशाली राष्ट्र व सशक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

जे. बी. कृपलानी जी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन, मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने में दिया गया आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज

सुंदरलाल पटवा की जयंती पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा-

सुंदरलाल पटवा की जयंती पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, हमारे अग्रज, पद्मविभूषण से सम्मानित, मध्यप्रदेश के रत्न स्व. सुंदरलाल पटवा जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं, आदरणीय पटवा जी वक्तृत्व कला के धनी थे। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, जीवटता और समर्पण अतुलनीय था। अपने कार्यों और विचारों से वे सहज ही पार्टी से लोगों को जोड़ लेते थे।

सुंदरलाल पटवा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन, मध्यप्रदेश की जनता के कल्याण हेतु आपके द्वारा किए गए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।

सीएम शिवराज

मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती पर नमन् करता हूं : सीएम

मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती पर सीएम शिवराज ने कहा कि, दिल से दी गयी शिक्षा समाज में क्रांति ला सकती है।अबुल कलाम, महान स्वतंत्रता सेनानी,मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती पर नमन् करता हूं। शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र व समाज उत्थान की जो ज्योत आपने प्रज्ज्वलित की है,वह भावी पीढ़ियों का पथ आलोकित करती रहेगी।

मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती पर उन्हें नमन और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, राष्ट्रीय एकता और शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया आपका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

सीएम शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com