सीएम ने MP के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का किया वर्चुअल शुभारंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच आज राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा आयोजित किया गया है, CM ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवल कर किया।
सीएम ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का किया शुभारंभ
सीएम ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का किया शुभारंभSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच आज राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा आयोजित किया गया है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हॉल से प्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के वर्चुअल कार्यक्रम के प्रारंभ में परंपरागतरूप से कन्या पूजन किया, इसके बाद प्रदेश के 1891 सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यमों के वर्चुअल कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवल कर किया, इस अवसर पर मंत्री भी मौजूद रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज ने कैबिनेट मंत्रीद्वय ओमप्रकाश सखलेचा और कमल पटेल के साथ भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 1,891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का वर्चुअल शुभारंभ किया, बता दें कि इन उद्यमों से प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा, मुख्यमंत्री चौहान ने खरगोन के नवीन कलेक्ट्रेट भवन का भी वर्चुअल शुभारंभ किया।

बता दें कि आज सीएम ने प्रदेशव्यापी 1,891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का वर्चुअल उद्घाटन किया, इस कीर्तिमान कार्यक्रम में प्रारंभ होने वाले इन उद्यमों में 4,200 करोड़ रूपये के निवेश के साथ 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस बीच सीएम शिवराज ने राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में उत्कृष्ट एमएसएमई इकाईयों एवं स्टार्टअप का सम्मान किया। विभाग की ओर से प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की गई।

कार्यक्रम में सीएम ने कई लोगों से की उद्यम के बारे में चर्चा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ ज़िले के उद्यमी मोहम्मद शहज़ाद मंसूरी, नीमच ज़िले की उद्यमी श्रीमती मीनाक्षी मालव धाकड़, खरगौन ज़िले के उद्यमी प्रवीण गुप्ता, सतना ज़िले की उद्यमी मुस्कान रावलानी से उनके उद्यम के बारे में चर्चा की। वहीं मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए बालाघाट केसी लाख प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के महेंद्र ने बताया कि हम पहले लाख की खेती करने, उससे बैंगल बनाने का प्रशिक्षण देते हैं। फिर उन्हीं से माल खरीद कर सामान एक्सपोर्ट करते हैं। यह फ्रांस, यूएस में एक्सपोर्ट होता है।

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कही ये बात-

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था ध्वस्त कर दी थी, लेकिन हमने फिर प्रयास किया उस अर्थव्यवस्था को खड़ा करने का प्रयास किया है, प्रधानमंत्री के आह्वान पर हमने आत्मनिर्भर भारत के लिये आत्मनिर्भर MP का रोड मैप तैयार किया, सरकारी क्षेत्रों में हमने भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की है पर प्राइवेट सेक्टर में कैसे अधिकाधिक रोजगार मिले ये हमारा प्रयास है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- लघु कुटीर उद्योग सबसे ज्यादा रोजगार देते हैं, हमारा यही प्रयास है कि मध्यप्रदेश में इनका जाल बिछ जाए, प्रदेश के जिलों में स्थापित उद्यम देश दुनिया में उत्पाद भेज रहे हैं, मित्रों हिम्मत करो और रोजगार देने वाले बनो, ये असंभव नहीं है। सीएम बोले वही हमारी कोशिश रहती है कि जितनी भी दिक्कत और परेशानी उद्यमियों को आएँ, उनका हम समाधान निकालते जाएँ, इसके लिए हमने नई MSME नीति बनाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com