सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा 42% महंगाई भत्ता
हाइलाइट्स:
आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा की
सरकार ने राज्य के कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता
राज्य के कर्मचारियों को अब केंद्र के समान ही महंगाई भत्ता मिलेगा
जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा
भोपाल, मध्यप्रदेश। चुनाव से पहले MP सरकार द्वारा जनता के लिए कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं, इस बीच आज फिर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है कि, सरकार ने राज्य के कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की है।
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने घोषणा करते हुए कहा है कि, राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री बोले- हमारी सरकार सदैव से कर्मचारी हितैषी सरकार रही है। कर्मचारियों के हित में हमने अनेक क्रांतिकारी फैसले किए हैं।
पिछले दिनों मैंने घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई-भत्ता देंगे, इसी तारतम्य में हमने फैसला किया है कि केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता जनवरी से ही देंगे। जनवरी से लेकर जून 2023 तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा। वह सारे कर्मचारी, जो छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी। हमने 2014 में यह फैसला भी किया था कि अपने कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान देंगे, जिन्होंने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है। अब हमने यह फैसला भी किया है कि जिन्होंने 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिए हों, उन सबको चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाएगा।
प्रदेश के शासकीय कर्मचारी भाई-बहनों के हित में लिये गये ये अभूतपूर्व निर्णय यह बताते हैं कि भाजपा सरकार कर्मचारियों के हित में सदैव प्रतिबद्ध है। ये निर्णय कर्मचारियों के परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करेंगे। सभी कर्मचारी बंधुओं की ओर से आपका हार्दिक धन्यवाद।
वीडी शर्मा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।