किसान कल्याण कार्यक्रम के संबंध में सीएम ने की बैठक, दिए ये आवश्यक निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश: राज्य में आयोजित होने वाले किसान कल्याण कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज ने समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सीएम ने की बैठक
सीएम ने की बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच किसानों के मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश के कई जिलों में भाजपा ने किसानों की भ्रांतियां दूर करने के लिए किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को कार्यक्रमों की पूरी तैयारी युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए।

सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक :

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक, इस बैठक में राज्य में 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले किसान कल्याण कार्यक्रम के संबंध में वी.सी. के माध्यम से कलेक्टरों से संवाद करते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारी सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता और सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाये।

CM शिवराज ने दिए आवश्यक निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को राज्य में आयोजित होने वाले किसान कल्याण कार्यक्रम के संबंध में आज यहां समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कलेक्टर इन कार्यक्रमों की पूरी तैयारी युद्धस्तर पर पूर्ण कर किसानों को सूचना आज ही पहुंचाने का कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अन्य जिलों में मंत्री इन कार्यक्रमों में किसानों को राहत राशि का वितरण करेंगे।

बैठक में शिवराज ने कहा

सीएम शिवराज ने कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर भी आयोजित होंगे। इस तरह चार स्तरीय विशाल किसान कल्याण कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश शिवराज ने दिए। बैठक में बताया गया कि कुल 35 लाख किसानों को 1600 करोड़ रुपयों की राहत राशि के वितरण के साथ ही पशुपालकों को भी लाभ प्रदान किए जाएंगे। किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का कार्य भी इस दौरान होगा। कृषि ,ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग विशेष रूप से कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे और अन्य विभाग सहयोग करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com