PM मोदी से सीएम शिवराज ने की मुलाकात
PM मोदी से सीएम शिवराज ने की मुलाकातSocial Media

PM मोदी से सीएम शिवराज ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

भोपाल, मध्यप्रदेश। दिल्ली पहुंचकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इस दौरान पीएम मोदी और सीएम के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं, दिल्ली पहुंचकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इस दौरान सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी हैं।

सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट :

सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर लिखा- माननीय प्रधानमंत्री से आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ने भेंट कर प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की एवं प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और सीएम शिवराज के बीच राजनीतिक मसलों समेत प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। सीएम शिवराज आदिवासी वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर भी चर्चा की, इस बीच सीएम ने कहा कि 9 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा और उसके पहले 7 और 8 को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है।

सीएम ने कही ये बातें...

  • मप्र में स्टार्टअप तेजी से उभर रहे हैं। प्रदेश गेहूं का भंडार है। एमपी व्हीट पूरी दुनिया में जाना जाता है। हमने एक्सपोर्ट सेल बनाया हुआ है जो निरंतर काम कर रहा है। मुझे खुशी है कि कई देशों में हमारा गेहूं जा रहा है। एक्सपोर्टर को कई सुविधाएं हम दे रहे हैं।

  • हर माह हम रोजगार दिवस मना रहे हैं। युवाओं को स्वरोजगार का लोन मिल रहा है। हर माह हम रोजगार दिवस आयोजित करेंगे और हर माह युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

  • ग्राम और नगरों का गौरव दिवस 31 नगरीय निकायों में सम्पन्न हो चुका है। इस दिन गांव के लोग जो बाहर होते हैं वे भी आते हैं। गांव के उत्सव, कार्यक्रम, लोक कलाओं का प्रदर्शन, अभियान के रुप में गौरव दिवस मनाने की परंपरा चल पड़ी है।

  • केंद्र सरकार की फ्लैगशिप ​स्कीम में मध्यप्रदेश का प्रदर्शन बहुत अच्छा है। अमृत सरोवर मप्र में 3 हजार 8 सौ बन रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया था एक जिले में 75 अमृत सरोवर बनें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com